हैदराबाद :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म 'पठान' का इंतजार तो 'किंग खान' के लाखों-करोड़ों फैंस कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले शाहरुख ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया है. शाहरुख, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे बड़े सितारों से सजी इस फिल्म 'पठान' का पहला गाना 'बेशरम रंग' 12 दिसंबर को रिलीज हो गया है. शाहरुख ने खुद एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी थी कि फिल्म का पहला गाना 12 दिसंबर को रिलीज होगा. इस गाने को मशहूर संगीतकार विशाल-शेखर की जोड़ी ने तैयार किया है. गाने में शाहरुख-दीपिका ने रंग जमा दिया है.
कितने बजे रिलीज हुआ गाना?
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर 'पठान का पहला रोमांटिक गाना 'बेशरम रंग' 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे रिलीज हुआ है. इस गाने में दीपिका पादुकोण का सिजलिंग अवतार नजर आ रहा है. दीपिका गाने में हॉट बिकिनी और मोनोकिनी पहने दिख रही हैं. वहीं, शाहरुख खान भी अपने कूल अंदाज में दिख रहे हैं. इस गाने को शिल्पा और कुमार ने गाया है. विशाल-शेखर ने अपने संगीत से सजाया है. सॉन्ग 'बेशरम रंग' कब्वाली 'हमें तो लूट लिया मिलकर हुस्न वालों ने' की याद दिला रहा है. गाने में दीपिका और शाहरुख खान की जोड़ी कमाल लग रही है.