दिल्ली

delhi

Pacific Meridian Film Festival: बंगाली एक्टर चंदन सेन ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

By

Published : Sep 17, 2022, 10:15 PM IST

पैसिफिक मेरिडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फेमस बंगाली एक्टर और निर्देशक चंदन सेन (Bengali actor Chandan Sen) सम्मानित हुए हैं. उन्होंने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया है.

etv bharat
Bengali actor Chandan Sen

कोलकाता: फेमस बंगाली मंच, टेलीविजन-फिल्म एक्टर और निर्देशक चंदन सेन (Bengali actor Chandan Sen) बड़े सम्मान से सम्मानित हुए हैं. शुक्रवार को उन्होंने पैसिफिक मेरिडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Pacific Meridian Film Festival) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अपने नाम किया. उन्हें यह पुरस्कार फिल्म 'द क्लाउड एंड मैन' (The Cloud and Man movie) में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला.

बता दें कि रूस में 19वें पैसिफिक मेरिडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन ओकेन सिनेमाज द्वारा आयोजित किया गया था. पुरस्कार एशिया-प्रशांत देशों की विभिन्न फिल्मों के आधार पर दिए गए. चंदन सेन ने फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता का पुरस्कार जिस फिल्म के लिए जीता है, उसका निर्देशन अभिनंदन बनर्जी ने किया है.

Bengali actor Chandan Sen

'द क्लाउड एंड मैन' की बात करें तो यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी. फिल्म में चंदन सेन के साथ ब्रात्या बसु, देबेश रॉय चौधरी और कई अन्य प्रमुख एक्टर्स भी अहम रोल में हैं. इसके साथ ही एक अन्य भारतीय जिन्हें 19वें पैसिफिक मेरिडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया, वह नतेश हेगड़े हैं. उन्हें अपनी फिल्म पेड्रो के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है. फिल्म ने नेटपैक जूरी अवार्ड भी अर्जित किया है.

यह भी पढ़ें- जस्टिन बीबर का भारत दौरा कैंसिल, निराशा में डूबे फैंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details