दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Athiya Shetty and KL Rahul Wedding: शुरू हुईं अथिया-KL राहुल की शादी की तैयारियां, देखें डेकोरेशन का वीडियो - अथिया शेट्टी केएल राहुल की शादी की तैयारी

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी के चर्चें इन दिनों खूब छाए हुए हैं. फैंस इनकी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर पाली हिल से घर की सजावट का वीडियो वायरल हो रहा है.

Athiya Shetty KL Rahul Wedding preparation (Photo- Social Media)
अथिया शेट्टी केएल राहुल शादी की तैयारी (फोटो- सोशल मीडिया)

By

Published : Jan 18, 2023, 1:23 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है. सुनील शेट्टी अपनी बेटी अथिया शेट्टी की शादी स्टार क्रिकेटर केएल राहुल से करने जा रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर शादी की तैयारियों का एक वीडियो सामने आया है, जहां एक केएल राहुल के घर को लाइट्स से सजाया जा रहा है. यह वीडियो पाली हिल का बताया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में होगी. 21 जनवरी को अथिया को हल्दी लगेगी, इसके बाद संगीत और मेहंदी सेरेमनी की रस्में शुरू हो जाएंगी. सुनील शेट्टी का खंडाला वाला बंगला 17 साल पुराना है. ये भी बताया जा रहा है कि इस वेडिंग सेरेमनी में सिर्फ करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स ही शामिल होंगे. रिपोर्ट की मानें तो अथिया और केएल राहुल ने अपने शादी के फंक्शन के लिए एक फाइव स्टार रिजॉर्ट भी बुक किया है.

2018 से एक-दूसरे को डेट कर रहे अथिया और राहुल

बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल एक-दूसरे को 2018 से डेट कर रहे हैं. खास मौके पर दोनों सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी शेयर करते हैं. दोनों के रिलेशन की खबर सामने आने के बाद फैंस अथिया और केएल राहुल की शादी की खबरों के कयास लगा रहे थे. लंबे समय के बाद दोनों की शादी की तरह-तरह खबर सामने आ रही हैं. हालांकि सुनील शेट्टी, अथिया और केएल राहुल इस तरह के खबरों पर अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं.

यह भी पढ़ें:KL Rahul-Athiya Shetty Wedding: इस खूबसूरत जगह पर सजेगा केएल राहुल-आथिया की शादी का मंडप, यहां देखें झलक

ABOUT THE AUTHOR

...view details