मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के शानदार एक्टर्स की बात की जाए तो आशुतोष राणा के बिना वह लिस्ट अधूरी रहेगी. शानदार एक्टिंग और दमदार आवाज की दम पर फिल्म इंडस्ट्री में आशुतोष राणा ने एक अलग ही पहचान बनाई है. इस बीच आज महादेव को समर्पित महाशिवरात्रि कके अवसर पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपना एक शानदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी दमदार आवाज में शिव तांडव स्त्रोत गाते नजर आ रहे हैं.
महाशिवरात्रि पर आशुतोष राणा ने गाया शिव तांडव
बता दें कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर आशुतोष राणा ने कैप्शन में लिखा 'महाशिवरात्रि पर महादेव शिव-आदिशक्ति मां पार्वती से सदा के लिए जुड़ गए. वैरागी आज अनुरागी हो गए, प्रलयकारी आज लयकारी हो गए, अलगाव-लगाव में परिवर्तित गया, उनका द्वैत भाव आज अद्वैत में रूपांतरित हो गया. महाशिवरात्रि के इस पुनीत पर्व पर मैं हम सभी के कल्याण की कामना के साथ सम्पूर्ण हिंदी शिव तांडव स्तोत्र का मेरे यूट्यूब चैनल पंचतत्र वन पर लाइव प्रसारित कर रहा हूं, यदि आप सभी मित्र पूरे पाठ का आनंद लेना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें. इसके साथ ही आशुतोष राणा ने एक लिंक भी शेयर किया.