हैदराबाद :बॉलीवुड पार्टीज अपनी ग्लैमर और शोहरत के लिए मशहूर हैं. स्टार किड्स इन पार्टीज से लाइमलाइट में आकर सोशल मीडिया पर हलचल मचा देते हैं. अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और कैटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ एक पार्टी में साथ देखे गए. अब इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
सामने आई तस्वीरों में आर्यन खान कैजुअल लुक में हैं और इसाबेल ने सेक्सी ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है. यह तस्वीरें बीती रात पार्टी की बताई जा रही हैं. बता दें, यह पार्टी इसाबेल के एक दोस्त की बर्थडे पार्टी थी, जहां आर्यन खान भी नजर आए. अब सोशल मीडिया पर तस्वीरें फैलते ही यूजर्स कमेंट करने पर उतर आए हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पार्टी में पहुंचे आर्यन खान और इसाबेल को लेकर तरह-तरह की बातें बना रहे हैं. बता दें, आर्यन खान बीते साल पहले ही कई मुसीबत झेल चुके हैं. उन्हें ड्र्ग्स केस में 20 दिन से ज्यादा की जेल में सजा काटनी पड़ गई थी.