मुंबई :बॉलीवुड दीवा मलाइका अरोड़ा ने बीती 2 मार्च को अपनी मां जॉयसी अरोड़ा का 70वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर मलाइका ने ढेर सारी तैयारियां की थी. दोस्तों और करीबियों के साथ मलाइका ने मां का बर्थडे बडे़ ही धूमधाम से मनाया. लेकिन इस बर्थडे सेलिब्रेशन की खास बात यह थी कि इस जश्न में मलाइका बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को भी बुलाना नहीं भूलीं. मलाइका ने इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीरों में अर्जुन और मलाइका साथ में खड़े दिख रहे हैं. पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे थे, जिसमें करीना कपूर खान अपने पति सैफ अली खान संग गई थी.
'सासू मां' के बर्थडे में पहुंचे अर्जुन कपूर
सामने आई तस्वीरों में देखा जा रहा है अरोड़ा सिस्टर्स ने मां के जन्मदिन को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. दोनों ही बहनों जमकर इस पार्टी में माहौल बनाया, लेकिन इस पार्टी की खास बात यही है कि इसमें मलाइका और अर्जुन साथ में दिखे. अर्जुन कपूर अपनी होने वाली सासू मां के बर्थडे को इन्जॉय करते दिख रहे हैं.