दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Arjun Kapoor: अर्जुन कपूर ने 'की एंड का' के पूरे 7 साल होने का मनाया जश्न, करीना के साथ पोस्ट की तस्वीर - इशकजादे

अभिनेता अर्जुन कपूर और करीना कपूर खान की फिल्म 'की एंड का' के सात साल पूरे होने पर दोनों लोग जश्न मना रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Arjun Kapoor
अर्जुन कपूर

By

Published : Apr 1, 2023, 6:13 PM IST

मुंबई:अर्जुन कपूर और करीना कपूर खान की फिल्म 'की एंड का' ने शनिवार को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सात साल पूरे कर लिए है. इस मौके पर एक्टर ने करीना के साथ एक फोटो शेयर की. अर्जुन ने ट्विटर पर अमृता अरोड़ा के जन्मदिन पर करीना के साथ एक फोटो शेयर की. फोटो में दोनों कलाकार ब्लैक कलर की ड्रेस में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

अर्जुन ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, जब की मेट का अगेन. 2016 में रिलीज हुई 'की एंड का' का निर्देशन आर बाल्की ने किया है. यह फिल्म एक महत्वाकांक्षी महिला किआ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कबीर से शादी करती है, एक ऐसा व्यक्ति जो एक घरेलू पति की भूमिका को पसंद करता है. वे अपने अपरंपरागत रिश्ते का आनंद लेते हैं, लेकिन संघर्ष और ईर्ष्या जैसी चुनौतियां उनके रिश्ते में खटास डालने का काम करती है. बता दें, करीना 'द बकिंघम मर्डर्स', 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' और 'द क्रू' में नजर आएंगी. वहीं अर्जुन की फिल्म 'द लेडीकिलर' जल्द ही रिलीज होगी.

अर्जुन कपूर ने 'तेवर', 'इशकजादे', 'गुंडे', 'कुत्ते', 'पानीपथ', 'एक विलियम रिटर्नस', 'भूत पुलिस', 'भवेश जोशी', 'सलामे इश्क', 'वांटेड', 'फाइिंडिंग फेनी', 'जीरो', 'संदीप और पिंकी', 'सरदार का ग्रेंड सन', 'मुबारक' सहित कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. बता दें कि अर्जुन कपूर की फैमिली फिल्म इंडस्ट्री में काफी सक्रिय हैं. अर्जुन कपूर का जन्म पंजाबी फैमिली में 26 जून 1985 में हुआ था. अर्जुन कपूर के पिता फिल्म प्रोड्यसर बोनी कपूर और मां का नाम मोना कपूर है. जाने-माने फिल्म निर्माता सुरेंद्र कपूर इनके दादा थे. आज के समय में इनके परिवार के कई सदस्य फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. इनमें अनिल कपूर, संजय कपूर, संदीप मारवाह, सोनम कपूर, मोहित मारवाह, हर्षवर्धन कपूर, रिया कपूर, जानह्वी कपूर इनमें प्रमुख हैं.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-नैनीताल में चल रही 'द लेडी किलर' फिल्म की शूटिंग, एक्टर अर्जुन कपूर को भायी भट्ट की दाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details