दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मलाइका के शो 'अरोड़ा सिस्टर्स' में एंटरटेनमेंट का धमाल, गेस्ट बनेंगे अरबाज और अर्जुन - मलाइका अरोड़ा बॉयफ्रेंड

मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा का शो 'अरोड़ा सिस्टर्स' जल्द डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होगा. खबर है कि शो में मलाइका के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर और एक्स हस्बैंड अरबाज खान भी गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे.

Etv Bharat
अरोड़ा सिस्टर्स

By

Published : Sep 20, 2022, 12:48 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर मलाइका अरोड़ा अपनी अपने डांस को लेकर जितना छाई रहती हैं उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ को भी लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हालांकि एक्स पति अरबाज खान के साथ तलाक हो या एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप वह खुलकर कभी बात नहीं की हैं. खबर है कि अब वह अपनी बहन के साथ 'अरोड़ा सिस्टर्स' नाम का शो करने जा रही हैं. शो में अरबाज और अर्जुन भी नजर आएंगे.

बता दें कि शो में मजेदार गॉसिप के साथ ही एंटरटेनमेंट का भी धमाल होगा. जानकारी के अनुसार 'चल छईयां-छईयां' गर्ल मलाइका अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ जल्द एक शो लेकर आने वाली हैं. 'अरोड़ा सिस्टर्स' नाम का शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होगा.

आगे बता दें कि अरबाज और अर्जुन शो में अलग-अलग नजर आएंगे. दोनों एपिसोड्स को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इसके अलावा शो में मलाइका और अमृता के फ्रेंड्स और फैमिली भी नजर आएगी. गौरतलब है कि 'कूल सिस्टर्स' अमृता और मलाइका का एक्टिंग करियर कोई खास नहीं रहा मगर दोनों का फैशन सेंस और केमिस्ट्री छाया रहता है.

यह भी पढ़ें- Doctor G trailer OUT: आयुष्मान बनना चाहते थे इस बीमारी के डॉक्टर, जानें अब कहां फस गए एक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details