मुंबई: बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर मलाइका अरोड़ा अपनी अपने डांस को लेकर जितना छाई रहती हैं उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ को भी लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हालांकि एक्स पति अरबाज खान के साथ तलाक हो या एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप वह खुलकर कभी बात नहीं की हैं. खबर है कि अब वह अपनी बहन के साथ 'अरोड़ा सिस्टर्स' नाम का शो करने जा रही हैं. शो में अरबाज और अर्जुन भी नजर आएंगे.
बता दें कि शो में मजेदार गॉसिप के साथ ही एंटरटेनमेंट का भी धमाल होगा. जानकारी के अनुसार 'चल छईयां-छईयां' गर्ल मलाइका अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ जल्द एक शो लेकर आने वाली हैं. 'अरोड़ा सिस्टर्स' नाम का शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होगा.