दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Anushka Shetty-Prabhas : पर्दे पर फिर साथ नजर आएंगे अनुष्का शेट्टी और प्रभास!, यहां जानिए 'देवसेना' ने क्या कहा - अनुष्का शेट्टी और प्रभास एक साथ काम

बाहूबली की मोस्ट चहेती अनुष्का शेट्टी और प्रभास की जोड़ी पर्दे पर फिर साथ नजर आएगी. इस खबर पर 'देवसेना' ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. यहां जानिए एक्ट्रेस ने फिल्म में एक बार फिर से साथ काम करने पर क्या कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2023, 9:48 PM IST

हैदराबाद:दुनिया भर में कामयाबी का डंका बजाने वाली साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट और एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहूबली' ने दर्शकों के दिलों में जितनी जगह बनाई उतना ही उसके एक-एक कैरेक्टर्स ने भी. बाहूबली की हिट अनुष्का शेट्टी और प्रभास की जोड़ी तो फैंस को इतनी पसंद आई कि फैंस बाहूबली-देवसेना को बार-बार साथ में देखना चाहते हैं. दोनों की शानदार केमिस्ट्री में फैंस खो ही जाते हैं. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में देवसेना ने चहेतों को खूबसूरत अंदाज में बताया है कि दोनों साथ में कब नजर आएंगे.

दर्शकों को बेहद पसंद है अनुष्का-प्रभास की जोड़ी
बता दें कि हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में साउथ ब्यूटी ने कहा कि मुझे पता है कि प्रशंसक हमारी जोड़ी को पसंद करते हैं. अनुष्का ने कहा कि मुझपर यह निर्भर नहीं है कि वे स्क्रीन पर एक साथ वापस आ सकते हैं या नहीं. यह एक बेहतरीन कहानी पर निर्भर करता है. मुझे उम्मीद है कि कोई एक शानदार स्क्रिप्ट और किरदार लिखेगा जो प्रभास और मुझे दोनों को अट्रैक्ट करे. आगे बता दें कि उनकी एक साथ पहली फिल्म 'बिल्ला' रिलीज हुई थी. साल 2008 में आई फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. इसके बाद तो दोनों ने साथ में कई फिल्म्स की और टॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी बन गए.

दोनों की जोड़ी इतनी फेमस हो गई कि अनुष्का शेट्टी के साथ प्रभास के शादी की अफवाहें भी उड़ने लगीं. इंटरव्यू के दौरान जब अनुष्का से पूछा गया कि क्या वह शादी करेंगी या नहीं, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, 'ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास इसका कोई खास जवाब नहीं है और मैं चाहूंगी कि यह व्यवस्थित रूप से और सही समय पर शादी के बारे में सोचूं. इस बीच अनुष्का शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म 'मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी' में नजर आई थीं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इसके बाद वह मलयालम फिल्म कथानार - द वाइल्ड सॉर्सेरर में भी जल्द नजर आएंगी. फिल्म में एक्ट्रेस के साथ लीड रोल में जयसूर्या नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:प्रभास से रिलेशनशिप और शादी की अफवाहों पर बोलीं अनुष्का शेट्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details