मुंबई : इंटरनेशनल फैशन इवेंट शो में भारतीय सुंदरियों की दस्तक बढ़ती जा रही हैं. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट बिग फैशन इवेंट में अपना हुस्न का जलवा दिखा चुकी हैं. हाल ही में फैशन इवेंट मेट गाला 2023 का समापन हुआ है. यहां बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट ने अपना डेब्यू किया था. वहीं, प्रियंका चोपड़ा को यहां दूसरी बार रेड कार्पेट पर देखा गया था. अब फैशन की दुनिया के एक और बड़े इवेंट कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 का आयोजन होने जा रहा है. इसका आयोजन इस महीने में होगा और इस बार बॉलीवुड से यहां अनुष्का शर्मा अपना डेब्यू करने जा रही हैं.
बता दें, भारत में फ्रांसिसी राजदूत इमैनुएल लेनैन ने एक ट्वीट जारी कर इसकी जानकारी दी है. राजदूत ने अपने ट्ववीट में लिखा है, 'विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ एक खास मुलाकात, विराट को उनके अपकमिंग टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं और अनुष्का शर्मा से कांस फिल्म फेस्टिवल में आने के लिए चर्चा की'.
राजदूत ने इस मुलाकात की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा राजदूत संग दिख रहे हैं. फ्रांसिसी राजदूत ब्राउन रंग के सूट-बूट में हैं. वहीं विराट ऑल ब्लैक लुक में दिख रहे हैं, तो अनुष्का ने ब्लैक पैंट पर ब्लू रंग की स्ट्राइप शर्ट पहनी हुई है.