दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Varun Dhawan : एक ही मंच पर अनुराग ठाकुर और वरुण धवन, इस काम के लिए सम्मानित हुए एक्टर - अनुराग ठाकुर

सूचना और प्रसारण मंत्रालय और अमेज़ॅन इंडिया के एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत की क्रिएटिव इकोनॉमिक को बढ़ावा देने के लिए वरुण धवन को सूचना और प्रसारण मंत्रालय अमेज़न की ओर से सम्मानित किया गया. वरुण ने इस सम्मान और यादगार पल को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Anurag Thakur and Varun Dhawan
अनुराग ठाकुर और वरुण धवन

By

Published : Apr 6, 2023, 1:53 PM IST

मुंबई :सूचना और प्रसारण मंत्रालय और अमेज़ॅन इंडिया ने इंडस्ट्री कोलैबोरेशन, स्किल डेवलपमेंट, इंडियन फिल्म स्टूडेंस के लिए ग्लोबल डिस्कवरेबिलिटी और प्रोडक्शन और प्रमोशन के लिए एक एमओयू साइन किया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन एक साथ नजर आएं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने भारत की क्रिएटिव इकोनॉमिक को बढ़ावा देने के लिए वरुण धवन को भी सम्मानित किया.

वरुण धवन के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि यह जानकर खुशी हुई कि वरुण के पिता और निर्देशक डेविड धवन ने अपने दिनों को संजोया और बताया कि कैसे सिनेमा की जर्नी को नरेट किया.' इस पर वरुण ने रिट्वीट कर लिखा, 'एक सम्मान बैठक थी और आपके साथ बातचीत हुई थी. हमारे देश में सिनेमा और कला के प्रति आपका जुनून वास्तव में प्रेरणादायक है'.

वहीं, वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर संग कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है, ' अमेज़न और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के एक प्रोग्राम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. PrimeBae के रूप में इस पल का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है. ग्लोबल एंटरटेनमेंट स्टेज पर एक भारतीय होने का क्या मतलब है, इसे फिर से परिभाषित करने की उम्मीद की जा रही है. वे एफटीआईआई के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे और अन्य सरकारी संस्थान भी प्राइम वीडियो और मिनी टीवी पर इंटर्नशिप देंगे.'

वरुण धवन का वर्क फ्रंट
वरुण को आखिरी बार कृति सनेन संग भेड़िया में देखा गया था. वहीं, खबर है कि वरुण धवन 'स्त्री 2' में स्पेशल अपीयरेंस करेंगे और फिल्म में उनका अहम रोल होगा. इसके अलावा एक्टर के पाइपलाइन में 'बवाल' भी है, जिसमें वह जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है.

यह भी पढ़ें :Varun Dhawan Clarification: गीगी हदीद को किस करने पर वरुण धवन पर भड़के यूजर्स तो एक्टर ने दी सफाई, बोले- ये सब तो...

ABOUT THE AUTHOR

...view details