दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Neeraj Chopra : 'जैवलिन किंग' नीरज चोपड़ा की गोल्डन जीत पर गदगद हुए सेलेब्स, दिल खोलकर दे रहे बधाई - Neeraj Chopra

Neeraj Chopra wins Gold : मनोरंजन से अनुपम खेर और फरहान अख्तर ने स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को दिल खोलकर जीत का बधाई दी है.

Neeraj Chopra
स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 10:33 AM IST

Updated : Aug 28, 2023, 10:59 AM IST

हैदराबाद :वर्ल्ड चैंपियन भाला फेंक इंडियन स्टार नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपयिनशिप में जैवलिन थ्रो से गोल्ड मेडल जीत देश का तिरंगा पूरी दुनिया में लहरा दिया है. नीरज ने यहां दूसरे राउंड में 88.17 मीटर के थ्रो से गोल्ड मेडल पर अपना हक जमाकर देश का सिर एक बार फिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.

जैवलिग किंग नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक जीत से एक बार फिर पूरा देश खुशी से झूम उठा है. इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनीतिक नेताओं, बिजनेस, खेल और मनोरंजन से जुड़ीं हस्तियों ने नीरज को उनकी इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है. वहीं, मनोरंजन से अनुपम खेर और फरहान अख्तर ने स्टार खिलाड़ी को दिल खोलकर जीत का बधाई दी है.

अनुपम खेर ने नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल की जीत पर बधाई देते हुए वीडियो शेयर कर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'नीरज चोपड़ा की जय……
भारत माता की और भी जय!'

वहीं, खेल शुरू होने से पहले फरहान अख्तर ने नीरज को शुभकामनाएं भेजी थीं. इधर, सोशल मीडिया पर पूरा देश नीरज चोपड़ा को बधाई देने में लगा है.साउथ स्टार नागाबाबू कोनिडेला ने भी नीरज चोपड़ा को अपने X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर आकर बधाई दी है. बॉीलीवुड के शानदार एक्टर केके मेनन ने भी सोशल मीडिया पर आकर नीरज चोपड़ा को जीत की बधाई भेजी है.

वहीं, अपनी इस ऐतिहासिक जीत पर नीरज चोपड़ा ने देशवासियों को थैंक्यू बोला है. साथ ही अपनी जीत की एक तस्वीर भी नीरज ने शेयर की है.

ये भी पढे़ं : Neeraj Chopra : उसेन बोल्ट तक को पछाड़ दिया गोल्डन बॉय नीरज ने,गोल्ड मेडल जीतने पर बधाइयों का लगा तांता
Last Updated : Aug 28, 2023, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details