दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'एनिमल' सॉन्ग 'सारी दुनिया जला देंगे' सिंगर को सामने देख रोने लगा जबरा फैन, ऐसा रहा B Praak का रिएक्शन - Animal song

B Praak Meets Fan Watch : 'एनिमल' ट्रेलर रिलीज के बाद से फिल्म के लिए गाया गया बी प्राक का गाना 'दुनिया जला देंगे' जबरदस्त तारीफें बटोर रहा है. इस बीच एक इवेंट में सिंगर से उनका जबरा फैन मिला और उन्हें देखकर रोने लगा. इस पर जानी का रिएक्शन देखने लायक है, यहां देखिए वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2023, 3:50 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 4:05 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के शानदार और अपनी झनकदार आवाज से दिलों को झकझोर कर रख देने वाले सिंगरबी प्राक टूटे हुए दिलों को आराम तो अपनी एकदम अलग आवाज में जादू चलाते नजर आते हैं. ऐसे में बेहतरीन आवाज के दम पर बी प्राक फैंस की बड़ी संख्या तैयार कर चुके हैं. इस बीच बी प्राक का रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना स्टारर 'एनिमल' में गाया गया 'सारी दुनिया जला देंगे' गाना जबरदस्त धूम मचा रहा है. इस एनिमल के प्रमोशनल इवेंट में सिंगर से उनके जबरा फैन ने मुलाकात की. स्टेज पर अपने फेवरेट सिंगर को देखकर फैन रोने लगा. यहां देखिए वीडियो.

बता दें कि सोशल मीडिया पर बी प्राक और उनके जबरा फैन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर का फैन उन्हें सामने देखकर हैरत में है और वह एक्साइटमेंट में रोने लगा और फोटो भी नहीं ले पा रहा है. ऐसे में वह कई बार उनका पैर भी छूने की कोशिश करता है. मगर बी प्राक उसे रोकते हैं और गले लगा लेते हैं. बता दें कि बी प्राक और फैन का वायरल हो रहा वीडियो एनिमल के प्रमोशनल इवेंट का है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर यूजर्स बी प्राक की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

आगे बता दें कि प्रमोशन इवेंट के अन्य वीडियोज भी सामने आए हैं, जिसमें से एक में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के साथ बी प्राक 'सारी दुनिया जला देंगे' गाते नजर आ रहे हैं. वहीं, अन्य में बॉबी और रणबीर मस्ती भी करते नजर आ रहे हैं. 'एनिमल' का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तब से दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. एनिमल में रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना के साथ ही अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा भी अहम रोल में हैं. 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में धमाका करने को तैयार है.

यह भी पढ़ें:WATCH : 'बरसात' के सॉन्ग 'लव तुझे लव' पर रणबीर कपूर ने रिक्रिएट किए बॉबी देओल के डांस स्टेप्स, बोले- इनका लुक अमेजिंग
Last Updated : Nov 25, 2023, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details