मुंबई: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को फैंस से बहुत प्यार और सराहना मिल रही है. इन सबके बीच, फिल्म का एक डिलीट किया हुआ सीन सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे शुरुआत में अर्जन वैली के म्यूजिक वीडियो में दिखाया गया था.
म्यूजिक वीडियो में एनिमल का एक सीन दिखाया गया जिसमें घायल रणबीर कपूर एक प्राइवेट जेट पर शराब की बोतल पकड़े हुए दिखाई दे रहे थे. सीन में यह भी दिखाया गया है कि एक्टर पर हमला किया गया है, जिसकी वजह से रणबीर की आंख घायल हो गई है. पायलट को एक तरफ धकेलकर और ड्राइवर की सीट लेते हुए जेट को कंट्रोल करने से पहले शराब पीते देखा जा सकता है. यह स्पेशल सीन म्यूजिक वीडियो में दिखाया गया था लेकिन बाद में ट्रेलर से हटा दिया गया. अब इसे फैंस सोशल मीडिया पर साझा किया गया है.