हैदराबाद :'एनिमल' का बॉक्स ऑफिस पर अभी भी दबदबा कायम है. रणबीर कपूर और बॉबी देओल के खूंखार रोल से भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. एनिमल बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल 12 दिन पूर कर चुकी है और अब फिल्म ने आज 13 दिसंबर को अपनी रिलीज के 13वें दिन यानी बुधवार में एंटर कर चुकी है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ और घरेलू कलेक्शन 400 करोड़ के पार है. अब बात करेंगे एनिमल ने 12 दिनों में वर्ल्डवाइड और घरेलू कलेक्शन में कितना पैसा जुटा लिया है. साथ ही 12वें दिन की कमाई पर भी नजर डालेंगे.
एनिमल की 13वें दिन की कमाई
बता दें. फिल्म एनिमल ने 11वें दिन (सोमवार) घरेलू बॉक्स ऑफिस 13.12 करोड़ का बिजनेस किया था और अब 12वें दिन (मंगलवार) को भी फिल्म का कलेक्शन 13 करोड़ के आसपास है. एनिमल ने घरेलू सिनेमाघरों पर 12 दिनों में 450 करोड़ और वर्ल्डवाइड 757.73 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म ने 11 दिनों में वर्ल्डवाइड 737.98 का कलेक्शन किया है और फिल्म का 12वें दिन के कलेक्शन ने फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 750 करोड़ को पार कर दिया है.
एनिमल घरेलू कलेक्शन
पहला दिन- 63 करोड़
दूसरा दिन- 66 करोड़ (129 करोड़)
तीसरा दिन- 72.50 करोड़ (205 करोड़)
पहला वीकेंड (3 Days)- 205 करोड़ (घरेलू), 360 करोड़ (वर्ल्डवाइड)
चौथा दिन- 40 करोड़
पांचवां दिन- 34.02 करोड़
छठे दिन- 30 करोड़
सातवें दिन - 25 करोड़
आठवें दिन- 23.5 करोड़
नौवें दिन- 35.33 करोड़