मुंबई : रणबीर कपूर ने फिल्म एनिमल में अपने फिल्मी करियर की सबसे हटके रोल किया है. इसका नतीजा यह हुआ कि फिल्म एनिमल उनके 15 साल से लंबे करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म साबित हुई है. एनिमल से रणबीर कपूर ने अपनी टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों का रिकॉर्ड मिट्टी में मिला दिया है. एनिमल बॉक्स ऑफिस पर साल 2023 की सबसे बड़ी रिकॉर्ड ब्रेकर साबित हो रही है. साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म गदर 2 को भी पछाड़ दिया है. वहीं, एनिमल ने शाहरुख खान की 'पठान' की कमाई के भी कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. अब रणबीर कपूर ने एनिमल से अपनी ही फिल्म संजू (586 करोड़) की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
- रणबीर कपूर की सबसे ज्यादा कमाई (वर्ल्डवाइड) करने वाली फिल्में
एनिमल- 600.67 करोड़ (वर्ल्डवाइड) कमाई जारी....
संजू- 586 करोड़
ब्रह्मास्त्र 431 करोड़
ये जवानी है दिवानी - 319.6 करोड़
तू झूठी मैं मक्कार - 220 करोड़
ऐ दिल है मुश्किल - 239.67 करोड़
- 2023 की वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई वाली हिंदी फिल्में
जवान- 1100 करोड़ से ज्यादा
पठान- 1000 करोड़ से ज्यादा
एनिमल - 600.67 करोड़ (8 दिनों में)....ताबड़तोड़ कमाई जारी है...
गदर 2 - 524 करोड़
टाइगर 3 - 463 करोड़
एनिमल अपने छठे दिन की कमाई से साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में शाहरुख खान की जवान और पठान क्रमश पहले और दूसरे स्थान पर हैं. अब देखना होगा कि क्या रणबीर कपूर की यह हाई-वोल्टेज वॉयलेंस फिल्म जवान और पठान को पछाड़ पाएगी.
- एनिमल घरेलू कलेक्शन
पहला दिन- 63 करोड़
दूसरा दिन- 66 करोड़ (129 करोड़)
तीसरा दिन- 72.50 करोड़ (205 करोड़)
पहला वीकेंड (3 Days)- 205 करोड़ (घरेलू), 360 करोड़ (वर्ल्डवाइड)
चौथा दिन- 40 करोड़