दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'एनिमल' बनी रणबीर कपूर के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म, 'संजू' समेत अपनी इन फिल्मों को छोड़ा पीछे - एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 9

Animal Record Breaker : रणबीर कपूर के 15 साल से ज्यादा लंबे करियर की 'एनिमल' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. रणबीर कपूर ने एनिमल से संजू समेत अपनी इन सभी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रेस में पछाड़ दिया है.

Animal
एनिमल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 12:36 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 12:41 PM IST

मुंबई : रणबीर कपूर ने फिल्म एनिमल में अपने फिल्मी करियर की सबसे हटके रोल किया है. इसका नतीजा यह हुआ कि फिल्म एनिमल उनके 15 साल से लंबे करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म साबित हुई है. एनिमल से रणबीर कपूर ने अपनी टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों का रिकॉर्ड मिट्टी में मिला दिया है. एनिमल बॉक्स ऑफिस पर साल 2023 की सबसे बड़ी रिकॉर्ड ब्रेकर साबित हो रही है. साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म गदर 2 को भी पछाड़ दिया है. वहीं, एनिमल ने शाहरुख खान की 'पठान' की कमाई के भी कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. अब रणबीर कपूर ने एनिमल से अपनी ही फिल्म संजू (586 करोड़) की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

  • रणबीर कपूर की सबसे ज्यादा कमाई (वर्ल्डवाइड) करने वाली फिल्में

एनिमल- 600.67 करोड़ (वर्ल्डवाइड) कमाई जारी....

संजू- 586 करोड़

ब्रह्मास्त्र 431 करोड़

ये जवानी है दिवानी - 319.6 करोड़

तू झूठी मैं मक्कार - 220 करोड़

ऐ दिल है मुश्किल - 239.67 करोड़

  • 2023 की वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई वाली हिंदी फिल्में

जवान- 1100 करोड़ से ज्यादा

पठान- 1000 करोड़ से ज्यादा

एनिमल - 600.67 करोड़ (8 दिनों में)....ताबड़तोड़ कमाई जारी है...

गदर 2 - 524 करोड़

टाइगर 3 - 463 करोड़

एनिमल अपने छठे दिन की कमाई से साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में शाहरुख खान की जवान और पठान क्रमश पहले और दूसरे स्थान पर हैं. अब देखना होगा कि क्या रणबीर कपूर की यह हाई-वोल्टेज वॉयलेंस फिल्म जवान और पठान को पछाड़ पाएगी.

  • एनिमल घरेलू कलेक्शन

पहला दिन- 63 करोड़

दूसरा दिन- 66 करोड़ (129 करोड़)

तीसरा दिन- 72.50 करोड़ (205 करोड़)

पहला वीकेंड (3 Days)- 205 करोड़ (घरेलू), 360 करोड़ (वर्ल्डवाइड)

चौथा दिन- 40 करोड़

पांचवां दिन- 34.02 करोड़

छठे दिन- 30 करोड़

सातवें दिन - 25 करोड़

आठवें दिन- 23.5 करोड़

कुल घरेलू कलेक्शन 362.11

  • एनिमल वर्ल्डवाइड कलेक्शन

पहला दिन - 116 करोड़

दूसरा दिन -120 करोड़

तीसरा दिन- 120 करोड़

चौथा दिन- 69 करोड़

पांचवां दिन - 56 करोड़

छठा दिन - 46.60 करोड़

सातवें दिन- 35.70 करोड़

आठवें दिन- 37.37 करोड़

कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 600.67 करोड़

ये भी पढे़ं : 'संजू का..ब्रह्मास्त्र का'...सबका रिकॉर्ड तोडे़गी 'एनिमल', ये हैं रणबीर कपूर की 5 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में

ये भी पढे़ं :'एनिमल' ने हफ्तेभर की कमाई से 'पठान' को पछाड़ा, अब 'जवान' की बारी, बॉक्स ऑफिस पर इतना हुआ वर्ल्डवाइड कलेक्शन

ये भी पढ़ें : 'टाइगर 3' के बाद तोड़ा 'गदर 2' का रिकॉर्ड, 'एनिमल' बनी 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

ये भी पढे़ं : 'एनिमल' ने WEEK 1 पूरा होने से पहले 'टाइगर 3' के लाइफटाइम कलेक्शन को छोड़ा पीछे, अब 'गदर 2' का टूटेगा रिकॉर्ड

Last Updated : Dec 9, 2023, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details