मुंबई :बॉलीवुड के 'सरदार उधम' विक्की कौशल एक बार फिर अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने आ रहे हैं. विक्की कौशल इन दिनों अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर से चर्चा में हैं. बीती 7 नवंबर को सैम बहादुर का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ है. सैम बहादुर का ट्रेलर विक्की कौशल और उनकी टीम ने दिल्ली में आर्मी चीफ मनोज पांडे संग रिलीज किया है. ट्रेलर लॉन्च करने से पहले विक्की कौशल को आर्मी जवानों के बीच सर्वधर्म स्थल पर आशीर्वा लिया. आज 8 नवंबर को विक्की कौशल ने आर्मी का दिल से आभार जताया है. इस बाबत विक्की कौशल ने एक पोस्ट शेयर किया है.
विक्की कौशल ने जताया आभार
विक्की कौशल ने दिल्ली से तस्वीरें शेयर कर लिखा है, सैम बहादुर टीम के लिए शानदार दिन, दिल्ली में द मानेशकॉ सेंटर से हमारे आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे सर और सभी रेस्पेक्टेड ऑफिसर्स के बीच फिल्म सैम बहादुर का ट्रेलर रिलीज करना मेरे और मेरी टीम के लिए बहुत सम्मान की बात है, हम इंडियन आर्मी से मिले लगातार सपोर्ट और साहस के लिए आभारी हैं, हमारे साथ सैम सर की फैमिली भी थी, जिन्होंने हमारी शाम को और भी खास बनाया, उन सभी को भी हमारा प्यार, जिन्होंने ट्रेलर को ढेर सारा प्यार दिया, आगे अभी और भी सरप्राइज आपके लिए होंगें.