दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'सैम बहादुर' के ट्रेलर के लिए विक्की कौशल ने आर्मी चीफ का जताया आभार, बोले- ये हमारे लिए स्पेशल दिन था - Sam Bahadur trailer

Vicky Kaushal Sam Bahadur : ट्रेलर लॉन्च करने से पहले विक्की कौशल को आर्मी जवानों के बीच सर्वधर्म स्थल पर आशीर्वा लिया. आज 8 नवंबर को विक्की कौशल ने आर्मी का दिल से आभार जताया है. इस बाबत विक्की कौशल ने एक पोस्ट शेयर किया है.

Vicky Kaushal
विक्की कौशल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 3:45 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के 'सरदार उधम' विक्की कौशल एक बार फिर अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने आ रहे हैं. विक्की कौशल इन दिनों अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर से चर्चा में हैं. बीती 7 नवंबर को सैम बहादुर का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ है. सैम बहादुर का ट्रेलर विक्की कौशल और उनकी टीम ने दिल्ली में आर्मी चीफ मनोज पांडे संग रिलीज किया है. ट्रेलर लॉन्च करने से पहले विक्की कौशल को आर्मी जवानों के बीच सर्वधर्म स्थल पर आशीर्वा लिया. आज 8 नवंबर को विक्की कौशल ने आर्मी का दिल से आभार जताया है. इस बाबत विक्की कौशल ने एक पोस्ट शेयर किया है.

विक्की कौशल ने जताया आभार

विक्की कौशल ने दिल्ली से तस्वीरें शेयर कर लिखा है, सैम बहादुर टीम के लिए शानदार दिन, दिल्ली में द मानेशकॉ सेंटर से हमारे आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे सर और सभी रेस्पेक्टेड ऑफिसर्स के बीच फिल्म सैम बहादुर का ट्रेलर रिलीज करना मेरे और मेरी टीम के लिए बहुत सम्मान की बात है, हम इंडियन आर्मी से मिले लगातार सपोर्ट और साहस के लिए आभारी हैं, हमारे साथ सैम सर की फैमिली भी थी, जिन्होंने हमारी शाम को और भी खास बनाया, उन सभी को भी हमारा प्यार, जिन्होंने ट्रेलर को ढेर सारा प्यार दिया, आगे अभी और भी सरप्राइज आपके लिए होंगें.

फिल्म सैम बहादुर के बारे में

राजी, छपाक और तलवार जैसी दमदार फिल्मों की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने फिल्म सैम बहादुर को तैयार किया है. मेघना का मशहूर गीतकार गुलजार साहब और दिग्गज एक्ट्रेस राखी की बेटी हैं. मेघना का सिनेमा पूरे बॉलीवुड से अलग हैं. वो कर्मिशियल नहीं सॉलिड कंटेंट सिनेमा पर जोर देती हैं. आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर 'राजी' जैसी हिट फिल्म से पता चलता है कि मेघना का सिनेमा किस स्तर का है. वहीं, सैम बहादुर की बात करें तो यह भारत-पाकिस्तान के युद्ध में आजाद भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम बहादुर के साहस और बहादुरी की कहानी है, जिन्होंने 40 साल तक इंडियन आर्मी की वर्दी में देश की सेवा की. 3 अप्रैल 1914 को पंजाब के अमृतसर में जन्में सैम मानेकशॉ ने 27 जून 2008 को तमिलनाडु के वेलिंगटन टाउन में अंतिम सांस ली थी.

फिल्म सैम बहादुर 1 दिसंबर को रिलीज होगी और इस दिन रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल भी रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : 'सैम बहादुर' के ट्रेलर लॉन्च से पहले दिल्ली पहुंचे विक्की कौशल, सर्व धर्म स्थल पर लिया आशीर्वाद
Last Updated : Nov 8, 2023, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details