दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Amrin Qureshi : अमरीन कुरैशी ने मिथुन चक्रवर्ती को लेकर कही ये बड़ी बात, बोली- एक अच्छा एक्टर... - अमरीन कुरैशी मिथुन चक्रवर्ती

एक्ट्रेस अमरीन कुरैशी अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने मिथुन चक्रवर्ती से मिली सीख को याद किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 24, 2023, 10:57 PM IST

मुंबई: फिल्मकार और डबिंग अधिकार बेचने वाले साजिद कुरैशी की बेटी अमरीन कुरैशी राजकुमार संतोषी की फिल्म 'बैड बॉय' से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस लगातार फिल्म प्रमोशन में जुटी हुई हैं. लॉन्च की तैयारी में जुटीं एक्ट्रेस ने दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से सीखे गए एक सबक को याद कीं. मिथुन के बेटे नमाशी भी 'बैड बॉय' फिल्म से अपनी शुरुआत कर रहे हैं.

बता दें कि फिल्म प्रमोशन के दौरान अमरीन ने सोमवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे अभी भी याद है कि मिथुन सर ने हमसे कहा था कि एक अच्छा एक्टर बनने के लिए एक अच्छा इंसान होना जरूरी है और यह सीख हमेशा मेरे साथ रहेगी. अमरीन ने कहा कि उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा. उन्होंने कहा, यह जीवन भर की उपलब्धि थी. हमें उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला और उन्होंने हमें सिखाया कि बेहतर एक्टर कैसे बनें.

आगे बता दें कि अमरीन मिथुन के बेटे नमाशी की फिल्म की मुख्य अभिनेत्री हैं. मिथुन चक्रवर्ती की प्रशंसा करते हुए अमरीन ने कहा कि वह एक अभिनेता के रूप में बहुत शांत और सहज हैं. हमें कभी ऐसा नहीं लगा कि हम एक दिग्गज के साथ काम कर रहे हैं. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. बातचीत में शामिल होते हुए, नमाशी ने इस बारे में बात की कि 'क्या उन्होंने अपने पिता से 'जनाबे अली' गाने के लिए डांस स्टेप्स सीखे, नमाशी ने कहा कोरियॉग्राफी डांस डायरेक्टर ने की है. पापा ने मुझे कुछ नहीं सिखाया. उनकी एक ही सलाह है कि मैं उनसे हर मामले में अलग रहूं और अपनी पहचान बनाऊं. (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:Namashi-Amrin : बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार मिथुन के बेटे, इस किरदार में नजर आएंगे नमाशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details