मुंबई: फिल्मकार और डबिंग अधिकार बेचने वाले साजिद कुरैशी की बेटी अमरीन कुरैशी राजकुमार संतोषी की फिल्म 'बैड बॉय' से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस लगातार फिल्म प्रमोशन में जुटी हुई हैं. लॉन्च की तैयारी में जुटीं एक्ट्रेस ने दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से सीखे गए एक सबक को याद कीं. मिथुन के बेटे नमाशी भी 'बैड बॉय' फिल्म से अपनी शुरुआत कर रहे हैं.
बता दें कि फिल्म प्रमोशन के दौरान अमरीन ने सोमवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे अभी भी याद है कि मिथुन सर ने हमसे कहा था कि एक अच्छा एक्टर बनने के लिए एक अच्छा इंसान होना जरूरी है और यह सीख हमेशा मेरे साथ रहेगी. अमरीन ने कहा कि उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा. उन्होंने कहा, यह जीवन भर की उपलब्धि थी. हमें उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला और उन्होंने हमें सिखाया कि बेहतर एक्टर कैसे बनें.