मुंबई:'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक शानदार पोस्ट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इसी कड़ी में बिग बी ने पीएम मोदी के आदि कैलाश और पार्वती कुंड यात्रा की एक तस्वीर शेयर कर अपने दिल की बात कही है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बिग बी ने बताया कि वह कभी भी पवित्र आदि कैलाश के दर्शन नहीं कर पाएंगे. इस पर अनोखे अंदाज में रिप्लाई देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें खास न्योता भी दिया है.
Amitabh Bachchan-PM Modi : पीएम मोदी के आदि कैलाश दौरे की फोटो शेयर कर अमिताभ ने कही दिल की बात, प्रधानमंत्री ने Big B को दिया ये इन्विटेशन
'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन ने पीएम मोदी के कैलाश दौरे की फोटो शेयर कर अपने दिल की बात कही है. बिग बी की पोस्ट पर पीएम ने खास अंदाज में जवाब दिया है, देखिए.
Published : Oct 15, 2023, 7:07 PM IST
|Updated : Oct 15, 2023, 7:29 PM IST
अमिताभ ने पीएम मोदी की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा कि 'धार्मिकता..रहस्य...कैलाश पर्वत की दिव्यता मुझे लंबे समय से आकर्षित कर रही है और त्रासदी यह है कि मैं यहां की यात्रा कभी नहीं कर पाऊंगा और इसे कभी नहीं देख पाऊंगा'. पीएम मोदी ने रविवार को अमिताभ बच्चन से गुजरात में आगामी रण उत्सव और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने का आग्रह किया. बिग बी की पोस्ट पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि 'पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिरों की मेरी यात्रा वास्तव में मंत्रमुग्ध कर देने वाली थी'. 'आने वाले हफ्तों में, रण उत्सव शुरू हो रहा है और मैं आपसे कच्छ, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा करने की आग्रह करता हूं'.
आदि कैलाश यात्रा की शेयर्ड तस्वीर में पीएम मोदी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में हिंदुओं के पवित्र स्थल गौरी कुंड में बैठकर ध्यान लगाते नजर आ रहे हैं. यात्रा के दौरान पीएम ने सफेद पगड़ी और 'रंगा' के साथ एक पारंपरिक पोशाक पहन रखा है. इस बीच अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही विकास बहल के निर्देशन में बनी अपकमिंग फिल्म 'गणपथ' में नजर आएंगे. फिल्म में अमिताभ के साथ लीड रोल में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन लीड रोल में हैं. फिल्म 20 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.