मुंबई : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन क्रिकेट विश्व कप 2023 में अपने उन पोस्ट से खूब वायरल हुए थे, जिसमें उन्होंने लिखा था कि जब मैं मैंच नहीं देखता तब इंडिया जीतती है'. बिग बी ने यह पोस्ट सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद किया था. वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले से पहले अमिताभ बच्चने ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट कर पूछा था कि वह वर्ल्ड कप का फाइनल देखने जाए या नहीं?. इस पर यूजर्स ने कहा था कि नहीं. वहीं, अब इंडिया के हारने से बिग बी का भी दिल टूट गया है. फिर भी उन्होंने टीम इंडिया का हौंसला बांधते हुए कहा है कि अभी खेल खत्म खत्म नहीं हुआ है.
अमिताभ बच्चन ने 20 नवंबर को अभी थोड़ी देर पहले अपने दिल को संभालते हुए एक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला है, जिसमें बिग बी ने लिखा है, नो...नो...नो टीम इ़ंडिया अभी कुछ खत्म नहीं हुआ है, आप हमारा गर्व है, आप हमारा दिल हैं'.