हैदराबाद : टीम इंडिया भारत का सपना पूरा करने से एक कदम दूर है. क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल की सीढ़ी पार कर टीम इंडिया ने फाइनल का टिकट कटवा लिया है. भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया. भारत के फाइनल में जाते ही पूरा देश बधाई दे रहा है. यहां सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी टीम इंडिया की विराट जीत पर बधाई तो नहीं दी, लेकिन उनके एक्स पोस्ट से पता चलता है कि वह कितने खुश हैं. अमिताभ बच्चन को लेकर कहा जा रहा है कि टीम इंडिया की जीत के लिए उन्होंने एक टोटका किया था.
क्या था अमिताभ बच्चन का टोटका?
सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के जीतते ही अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा है, जब मैं मैच नहीं देखता..तो हम जीतते हैं'. अब अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. कई यूजर्स अब अमिताभ बच्चन को चेतावनी दे रहे हैं.