दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

PM Modi In US : पहले गाया 'जन गण मन' फिर पीएम मोदी के पैर छूकर इस अमेरिकन सिंगर ने लिया आशीर्वाद, देखें वीडियो

PM Modi In US : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने राजकीय अमेरिकी दौरे पर हैं. यहां से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक फीमेल अमेरिकन सिंगर ने भारत का राष्ट्रीय गान जन गण मन गाकर पीएम मोदी के स्टेज पर पैर छुए. देखें वीडियो.

PM Modi
पीएम मोदी के पैर छूकर इस अमेरिकन सिंगर ने लिया आशीर्वाद

By

Published : Jun 24, 2023, 11:09 AM IST

Updated : Jun 24, 2023, 11:20 AM IST

मुंबई : पीएम मोदी का राजकीय अमेरिका दौरे का दुनियाभर में डंका बज रहा है. यहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ और भारत का भावी प्रधानमंत्री होने के नाते उन्हें खूब सम्मान मिल रहा है. बीते दिनों व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर के बाद अब पीएम मोदी को रोनाल्ड रीगन सेंटर में अप्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते देखा गया. यहां स्टेज पर ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसकी सोशल मीडिया खूब चर्चा हो रही है.

दरअसल, इस समारोह में अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबैन ने पहले तो स्टेज पर भारत का राष्ट्रगान जन गण मन गाया और फिर जब स्टेज पर पीएम मोदी पहुंचे तो उनके सम्मान में पैर छुए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और पीएम के चाहने वाले इसे लाइक कर शेयर कर रहे हैं.

बता दें, इस समारोह में पीएम मोदी ने मैरी के राष्ट्रगान 'जन गण मन' की शानदार परफॉर्मेंस पर जमकर तालिया बजाईं. वहीं, मैरी ने स्टेज पर मौजूद पीएम मोदी के पैर छुए, लेकिन पीएम ने सिंगर को उठाते हुए उनसे पूरी गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया. इसके बाद पीएम मोदी और सिंगर ने एक-दूजे का दिल से अभिवादन किया.

बता दें, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने अपने इसी अमेरिकी दौर पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली की ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' के सॉन्ग नाटू-नाटू का जिक्र किया था. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि भारतीय बच्चे स्पाइडरमैन से इन्जॉय करते हैं, तो वहीं अमेरिकी बच्चे नाटू-नाटू पर डांस कर अपना मनोरंजन कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : PM Modi in US : 'अमेरिका में 'नाटू-नाटू' पर डांस करते हैं बच्चे...', व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर पर बोले पीएम मोदी
Last Updated : Jun 24, 2023, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details