दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Allu Arjun : 'पुष्पा स्टार' अल्लू अर्जुन ने खोला अपना थिएटर AAA Cinemas, सबसे पहले रिलीज होगी 'आदिपुरुष' - अल्लू अर्जुन फिल्में

Allu Arjun : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपना सिनेमा हॉल AAA का उद्घाटन किया है और इस थिएटर में सबसे पहले प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज होने जा रही है.

'पुष्पा स्टार'
अल्लू अर्जुन

By

Published : Jun 15, 2023, 4:08 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 4:33 PM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने 15 जून (गुरुवार) को हैदराबाद में अपने सिनेमा हॉल AAA Cinemas का उद्घाटन किया है. अल्लू अर्जुन ने इस बाबत खुद भी एक पोस्ट शेयर कर फैंस को यह गुडन्यूज दी है. अल्लू अर्जुन के इस थिएटर में सबसे पहले पैन इंडिया फिल्म 'आदिपुरुष' चलाई जाएगी. 'आदिपुरुष' कल यानि 16 जून को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 5 लाख से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं और अब बस दर्शकों के फिल्म की रिलीज होने का इंतजार है. इधर, अल्लू अर्जुन भी अपने नए थिएटर को लेकर बहुत एक्साटेड हैं.

AAA सिनेमा में अल्लू अर्जुन अपने पिता संग

अल्लू अर्जुन का थिएटर

अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर फैंस को यह गुडन्यूज देते हुए अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पोस्ट में लिखा है, 'आज खुशी और जश्न का दिन है, क्योंकि एएए सिनेमाज ने फिल्मों की दुनिया के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं! मैं आप सभी को आमंत्रित करता हूं कि आएं और सिनेमा के जादू का बेहतरीन अनुभव करें, फिल्मों की दुनिया में एक नए अध्याय की शुरुआत करने के लिए हमसे जुड़ें, AAA Cinemas'.

हैदराबाद में कहां है थिएटर?

थिएटर के उद्घाटन पर अल्लू अर्जुन अपने प्रोड्यूसर पिता अल्लू अरविंद और बेटे को लेकर पहुंचे थे. वहीं, अल्लू अर्जुन के सिनेमाघर के बाहर सैंकड़ों फैंस उनकी एक झलक का इंतजार कर रहे थे. वहीं, अल्लू अर्जुन थिएटर के बाहर फैंस की भीड़ में फंसते भी नजर आए. अल्लू अर्जुन यहां सूट-बूट में आए थे और बहुत डैशिंग लग रहे थे. बता दें, यह थिएटर हैदराबाद स्थित अमीरपेटा में खोला गया है. इस जगह सिटी का दिल माना जाता है. तेलुगु स्टार के सहयोग से यह एशियन सिनेमा का दूसरा थिएटर वेंचर है. कुछ समय पहले, उन्होंने AMB सिनेमा शुरू करने के लिए अभिनेता महेश बाबू के साथ सहयोग किया था.

अल्लू अर्जुन का वर्कफ्रंट

बता दें, अल्लू अर्जुन अपनी अगली फिल्म 'पुष्पा- द रूल' में नजर आएंगे. इस फिल्म के अगले साल यानि 2024 में रिलीज होने की उम्मीद है.

Last Updated : Jun 15, 2023, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details