हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए बुरी खबर है. दरअसल, ट्रैफिक पुलिस ने एक्टर का चालान काट दिया है. अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया और ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें चालान थमा दिया. बताया जा रहा है कि अल्लू ने अपनी एसयूवी कार में टिंटेड ग्लास लगाए हुए थे.
कितने रुपये का कटा चालान ?
अल्लू अर्जुन ने अपनी लैंड रोवर लग्जरी कार को टिंटेड ग्लास से कवर किया हुआ था, जो ट्रैफिक रूल्स के मुताबिक गैर-कानूनी है. ऐसे में जब ट्रैफिक पुलिस की नजर अल्लू अर्जुन की कार पर पड़ी, तो उन्होंने एक्टर के हाथ में 700 रुपये का चालान थमा दिया. शीशों का कलर नोटिस करने के बाद अल्लू अर्जुन को हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने शहर के एक बिजी सेंटर पर रोका था.