हैदराबाद: बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. पहली बात तो यह कि वह प्रेग्नेंट हैं, जो एक्ट्रेस और उनके पति रणबीर कपूर के लिए खुश होने की सबसे बड़ी वजह है. दूसरा प्रेग्नेंसी के दौरान आलिया भट्ट काम में बिजी हैं और अपनी जल्द रिलीज होने जा रही फिल्म 'डार्लिंग्स' की प्रमोशन में जुटी हुई हैं. फिल्म की प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट ने पति की एक चीज 'चोरी' कर ली है. इस बात का खुलासा भी क्यूट गर्ल आलिया भट्ट ने किया है.
बता दें, हाल ही में आलिया भट्ट को एक खूबसूरत ब्लैक मिनी ड्रेस में फिल्म डार्लिंग्स की प्रमोशन करते हुए देखा गया है. इस ड्रेस पर एक्ट्रेस ने एक ब्लैक रंग का ब्लेजर भी डाला हुआ है. आपको पता है वो ब्लैजर किसका है..नहीं तो चलिए आलिया भट्ट के मुंह से सुनते हैं कि वो ब्लेजर किसका हैं.
दरअसल, आलिया भट्ट ने एक पोस्ट कर बताया है,‘जब पति दूर हो, मैंने आज अपना लुक पूरा करने के लिए उनका ब्लेजर चुराया, थैंक्यू माय डार्लिंग्स'. अब आलिया के इस मस्तीभरे पोस्ट पर सेलेब्स के प्यारे-प्यारे कमेंट्स आ रहे हैं.