मुंबई:आलिया भट्ट के लिए आज का दिन बेहद अहम है. आज, 17 अक्टूबर, को एक्ट्रेस को फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में अपने शानदार एक्टिंग के लिए अपना पहला नेशनल अवॉर्ड अपने नाम करने लिए पूरी तरह तैयार है. आलिया को मंगलवार को सुबह-सुबह अपने पति-एक्टर रणबीर कपूर के साथ दिल्ली के लिए उड़ान भरने के लिए एयरपोर्ट पर देखा गया.
मंगलवार 17 अक्टूबर की सुबह-सुबह आलिया भट्ट को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एक पैपराजी ने कपल का वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साझा किया है. वीडियो में आलिया भट्ट को कार से बाहर निकलते देखा जा सकता है. उन्होंने कंफर्टेबल के लिए व्हाइट कलर का सूट कैरी किया हुआ था. एक्ट्रेस ने अपने बालों को पीछे की ओर बन में बांध रखा था. मैचिंग हील्स, छोटी-सी ईयररिंग्स और ब्लैक पर्स से अपने लुक को पूरा किया. उन्होंने पैपराजी को मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर उनका अभिनंदन किया.