हैदराबाद : बॉलीवुड के एक्शन और फॉल ऑफ कॉमेडी जोनर एक्टर अक्षय कुमार ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा दिया है. बीते दो सालों में कई फ्लॉप फिल्म देने के बाद अक्षय कुमार ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म ओएमजी 2 से बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ढेर लगा दिया था. फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. वहीं ओएमजी 2 की सफलता के बीच अक्षय कुमार की वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त का एलान किया गया था. बीती 9 सितंबर को अक्षय कुमार के बर्थडे पर वेलकम 3 ( वेलकम टू जंगल) को अनाउंसमेंट के साथ एक फुल ऑफ फन टीजर भी जारी किया था. आज 12 अगस्त को खबर है कि फिल्म वेलकम 3 की शूटिंग रोक दी गई है. आइए जानते हैं क्यों?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) का वेलकम 3 के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला पर वर्कर्स को भुगतान न करने का आरोप है, जिसकी वजह से संगठन ने अक्षय कुमार समेत वेलकम 3 की पूरी स्टार कास्ट से अपील की है वह शूटिंग शुरू ना करें.
क्या है असली आरोप?
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि प्रोड्यूसर पर टेक्नीशियंस का बकाया न चुकाने के आरोप हैं. फेडरेशन के मुताबिक, प्रोड्यूसर और टेक्नीशियंस के बीच 4 करोड़ फीस की डील हुई थी, लेकिन उन्हें सिर्फ अभी 2 करोड़ रुपये सौंपे गये हैं और वहीं, बैंक में चेक जमा कराने के बाद पेमेंट को रोक दिया.
अब FWICE ने कदम उठाया है कि जब तक टेक्नीशियंस का बकाया भुगतान नहीं हो जाता है, तब शूटिंग शुरू नहीं होगी. वहीं, फेडरेशन ने वेलकम 3 में काम करने जा रहे है 25 स्टार्स संग निवेदन किया है कि वो शूटिंग शुरू ना करें.
बता दें, यह मामला साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म वेलकम 2 के टेक्नीशियंस का है, जिनका बकाया भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. टेक्नीशियंस को भरोसे में लिया गया था कि उनका भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन 8 साल बाद भी इनका 2 करोड़ का बकाया भुगतान नहीं दिया गया और जब बीते दिन वेलकम 3 का एलान किया गया तो फेडरेशन ने टेक्नीशियंस की मांग को देखते हुए स्टार्स से अपील की है वो शूटिंग ना शुरू करें.
बता दें, वेलकम 3 आगामी 20 दिसंबर 2024 के लिए लॉक की गई है.