दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'हेरा-फेरी 3' छोड़ने से दुखी हैं अक्षय कुमार! स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से फोटो शेयर कर लिखी ये बात - फिल्म अक्षय कुमार हेरा फेरी 3

क्या फिल्म हेरा-फेरी 3 छोड़ने के बाद अक्षय कुमार अंदर से टूट चुके हैं? क्योंकि अक्षय ने इस सारे विवाद के बीच अपनी एकांत से तस्वीर शेयर की है.

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

By

Published : Nov 14, 2022, 10:05 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार इन दिनों खूब चर्चा में हैं. हाल ही में उनके आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म हेरा-फेरी के भाग 3 से निकाले जाने की खबर आई थी. लेकिन एक मीडिया इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने साफ कर दिया कि उन्होंने फिल्म की फीस विवाद के चलते इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया है. अक्षय ने इस फिल्म को छोड़ने के लिए अपने फैंस से माफी भी मांगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय ने इस फिल्म के लिए 90 करोड़ रुपये मांगे थे, लेकिन बात नहीं बनी और अक्षय कुमार का रोल एक्टर कार्तिक आर्यन की झोली में चला गया. अब अक्षय ने इस सारे विवाद के बीच अपनी एकांत से तस्वीर शेयर की है.

प्रकृति की गोद में अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर कर अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा है, 'मैं एकता नगर में हूं, स्टैचू ऑफ यूनिटी के पास, जोकि दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है, प्रकृति की गोद में यहां करने का बहुत कुछ है, क्या आप आए हैं यहं?

फैंस बोले- 'हेरा-फेरी 3' मत छोड़ो प्लीस

अभिनेता की इस तस्वीर पर अब उनके फैंस के मायूसी भरे और इमोशनल रिएक्शन आ रहे हैं. एक्टर के फैंस उनसे फिल्म 'हेरा फेरी 3' न छोड़ने का आग्रह कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'सर आप भले ही पूरी दुनिया घूम लो पर प्लीज हेरा फेरी 3 मत छोड़ो'. दूसरे फैन लिखता, 'हम सभी फैंस चंदा करके आपकी हेरा फेरी 3 की फीस दे देंगे, राजू भाई हेरा फेरी 3 साइन कर लो, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखता, सर आपके बिना नहीं बन पाएगी हेरा फेरी 3'.

साल में अब इतनी फिल्में करेंगे अक्षय कुमार
इधर, अक्षय कुमार ने साल में चार फिल्में करने पर कहा है, 'मुझे एक बात बताओ।, क्या कोई भी इंसान यहां ऐसा है जो अपने बच्चों को काम करने पर पूछता है कि इतना काम क्यों कर रहे हो? लोग पूछते हैं कि इतना जुआ क्यों खेलते हो? इतना क्यों पीते हो? अगर नहीं तो फिर जब कोई ज्यादा काम कर रहा है तो कौन पूछता है इस बारे में?' अक्षय बोले कि वह अभी तक जितनी फिल्में कर रहे थे, वह आगे भी करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें :PHOTOS ग्रीन साड़ी में उर्वशी रौतेला की प्योर ब्यूटी देख थम जाएगा दिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details