WATCH: 'वेलकम टू द जंगल' का नहीं हुआ पैक-अप, 'वेलकम' के 16 साल पूरे होने पर अक्षय कुमार ने संजय दत्त शुरू की शूटिंग - 16 years of Welcome
Welcome To Jungle : कहा जा रहा था कि विवाद के चलते अक्षय कुमार की अपकमिंग कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' का पैक अप हो गया है, लेकिन आज 21 दिसंबर को फिल्म 'वेलकम' (2007) के 16 साल पूरे होने पर अक्षय कुमार ने 'वेलकम टू द जंगल' के सेट से संजय दत्त संग एक्शन सीन शेयर किया है.
मुंबई :अक्षय कुमार की फुल ऑफ कॉमेडी आइकॉनिक फिल्म 'वेलकम' को आज 21 दिसंबर को 16 साल पूरे हो गए हैं. अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'वेलकम' में अक्षय कुमार से लेकर परेश रावल और अनिल कपूर से नाना पाटेकर समेत सभी कलाकारों ने शानदार कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीता था. फिल्म 'वेलकम' आज भी लोगों के दिलों-दिमाग पर छाई हुई है. 'वेलकम' 21 दिसंबर 2007 को रिलीज हुई थी और आज फिल्म के 16 साल पूरे होने पर अक्षय कुमार ने इस फिल्म की तीसरी किस्त 'वेलकम टू द जंगल' के सेट से एक एक्शन सीन शेयर किया है.
अक्षय ने संजय दत्त शूट किया एक्शन सीन
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' के शूटिंग सेट से एक वीडियो शेयर कर उन अटकलों पर विराम लगा दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' प्रोड्यूसर्स के बीच विवाद समेत कई वजहों से बंद हो गई है. अक्षय ने जो शूटिंग सेट से वीडियो शेयर किया है, उसमें वह घोड़े तो उनके पीछे बाइक पर संजय दत्त आ रहे हैं.
यह वीडियो स्लो मोशन में है. 'वेलकम टू द जंगलट के सेट से वीडियो शेयर कर अक्षय कुमार ने लिखा है, 'क्या लवली इत्तेफाक है, आज हम वेलकम के 16 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, जबकि मैं आज इस फ्रेचाइंजी की तीसरी किस्त की शूटिंग कर रहा हूं, संजू बाबा का वेलकम टू जंगल में स्वागत है, आपको क्या लगता है?
बता दें, 'वेलकम टू द जंगल' के फर्स्ट लुक में 25 स्टार्स के चेहरे सामने आए थे, जिसमें रवीना टंडन, दिशा पटानी और लारा दत्ता जैसी बोल्ड हसीनाएं भी देखी गयी थीं. इस फिल्म की रिलीज डेट क्रिसमस 2024 तय की गई है. अब देखना है कि फिल्म अपने तय समय से रिलीज होती है या नहीं.