मुंबई: 2023 को टाटा बाय-बाय करने के बाद पूरी दुनिया ने नए साल का स्वागत शानदार तरीके से किया है. इसकी झलक भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी देखा गया है. इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अपने फैंस को तोहफे के साथ नए साल की शुभकामनाएं दी है. इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा दिया है.
WATCH: नए साल पर अक्षय कुमार ने दिखाई 'बड़े मियां छोटे मियां' की शानदार जोड़ी, Jr NTR ने भी 'Devara' का नया पोस्टर किया जारी - हैप्पी न्यू ईयर 2024
Celebs wish fans New Year: नए साल का आगाज आज, 1 जनवरी से हो गया है. इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों ने अपनी अपकमिंग फिल्म की धमाकेदार झलक के साथ अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं.
Published : Jan 1, 2024, 1:02 PM IST
|Updated : Jan 1, 2024, 6:42 PM IST
अक्षय कुमार ने नए साल पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के टाइटल सॉन्ग के साथ पोस्टर शेयर किया है. खिलाड़ी कुमार ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर को साझा करते हुए लिखा है, 'आपका नया साल बड़े बने, छोटी-छोटी खुशियों से. 'बड़े मियां छोटे मियां' की ओर से हैप्पी न्यू ईयर. सिनेमाघरों में हमसे मिलने के लिए ईद 2024 को ब्लॉक करना न भूलें. आइए 2024 में धूम मचाए.'
'देवरा' का नया पोस्टर
वहीं, आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर ने नए साल की शुरुआत अपने आने वाली फिल्म 'देवरा' के एक झलक के साथ की है. उन्होंने आज के दिन अपनी अपकमिंग फिल्म देवरा का नया पोस्टर जारी किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. आप सभी 8 जनवरी को देवरा की झलक दिखाने का इंतजार नहीं कर सकते.' पोस्टर में एक्टर समुद्र की तेज धारा के बीच एक नाव पर सावर होते दिख रहे हैं. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ, जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान जैसे किरदार अहम भूमिका में नजर आएंगे.