दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shah Rukh Khan on Jawan Set : 'पठान' की सक्सेस के बाद शाहरुख ने शुरू की 'जवान', सेट से वायरल हुई धांसू तस्वीर - जवान से शाहरुख खान की तस्वीर वायरल

Shah Rukh Khan on Jawan Set : शाहरुख खान की कामयाबी का सिक्का एक बार फिर चल गया है. शाहरुख अब कोई ढील देने के मूड में नहीं हैं और अब उन्होंने पठान की अपार सफलता के बाद फिल्म जवान की शूटिंग शुरू कर दी है और सेट से उनकी धांसू तस्वीर वायरल हो रही है.

Shah Rukh Khan on Jawan Set
शाहरुख खान

By

Published : Feb 1, 2023, 10:32 AM IST

मुंबई :वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' का ही जलवा जारी है. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है और फिल्म ने इन सात दिनों में वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की अपार सफलता से शाहरुख खान सातवें आसमान पर हैं और हाल ही में उन्होंने 'पठान' की प्रेस कांफ्रेंस में 'पठान' और अपने काम के बारे में कई सारे चौंकाने वाले खुलासे किये थे. अब शाहरुख खान अपने फैंस के लिए 'पठान' से भी बड़ा धमाका करने लिए तैयार हो गए हैं. जी हां, शाहरुख ने अपनी अगली फिल्म 'जवान' की शूटिंग की शुरू कर दी है और 'जवान' के सेट से उनकी दमदार तस्वीर वायरल हो रही है.

जवान के सेट पर निकले शाहरुख

'पठान' की कामयाबी को गले लगाकर शाहरुख खान फिल्म 'जवान' से भी अपने फैंस को बड़ी ट्रीट देने की कोशिश करेंगे. ऐसे में अब सेट से उनकी तस्वीर सामने आई है, जो कि फिल्म 'जवान' के सेट की बताई जा रही है. इस तस्वीर में शाहरुख खान एक अपनी फिल्म 'जवान' के लुक में दिख रहे हैं. उनके सिर और मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ है. इस फिल्म का टीजर बीते साल 2022 में रिलीज हुआ था, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था.

कौन डायरेक्ट कर रहा जवान ?

बता दें, शाहरुख खान पहली बार साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नौजवान डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली संग काम करने जा रहे हैं. सुपरस्टार विजय संग थेरी, मर्सल और बिगिल जैसी सुपरहिट फिल्म करने के बाद एटली ने शाहरुख खान के लिए फिल्म जवान लिखी है. एटली अपनी फिल्मों से पहले ही खूब धमाका कर चुके हैं. एटली थ्रिलर और एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. बता दें, एटली अब एक बेटे के पिता बन गए हैं. एटली की पत्नी प्रिया ने बीती 31 जनवरी को एक बेटे को जन्म दिया है. एटली ने यह गुडन्यूड खुद सोशल मीडिया पर दी है.

कब रिलीज होगी फिल्म जवान?

अपने टीजर से सोशल मीडिया पर गदर मचा चुके जवान इस साल 2 जून को रिलीज होने जा रही है. साल 2023 में अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म पठान ही साबित हुई है. अब देखना यह होगा कि क्या शाहरुख जवान से अपनी ही फिल्म पठान की वर्ल्डवाइड कमाई का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे. बता दें, जवान एक पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : Pathaan 1 Week Collection : 7वें दिन भी 'पठान' का जलवा जारी, ये रहा 'किंग खान' की फिल्म का हफ्तेभर का कलेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details