मुंबई: साउथ एक्टर अदिवी शेष और श्रुति हासन एक नए एक्शन ड्रामा में स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे. हालांकि, अभी फिल्म का टाइटल और कलाकारों के बारे में अन्य डिटेल्स का खुलासा नहीं किया गया है और फिल्म से जुड़ी खास जानकारियों को सीक्रेट रखा गया है. वहीं, जानकारी के अनुसार यह परियोजना सुप्रिया यारलागड्डा द्वारा निर्मित, अन्नपूर्णा स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत और शेनिल देव द्वारा निर्देशित होगी.
पैन-इंडिया एक्शन ड्रामा में साथ नजर आएंगे अदिवि शेष और श्रुति हासन - श्रुति हासन
Adivi Sesh-Shruti Haasan Pan India Film : साउथ स्टार अदिवि शेष और श्रुति हासन जल्द ही पैन-इंडिया एक्शन ड्रामा फिल्म में साथ काम करते नजर आएंगे. एक्टर्स की टीम तैयार हो चुकी है. यहां जानें अपडेट.
By ANI
Published : Dec 12, 2023, 11:00 PM IST
सुनील नारंग इस परियोजना के सह-निर्माता हैं. सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा प्रत्येक भाषा की सांस्कृतिक बारीकियों के अनुसार Sesh EX Sruti. इस बीच, अदिवि शेष ने अपनी हिट तेलुगू फिल्म 'गुडाचारी' के सीक्वल 'जी2' की शूटिंग भी शुरू कर दी है. सोमवार को अदिवि शेष ने फैंस को जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा और फिल्म के क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर साझा की, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया यह शुरू होता है वो भी बड़े पैमाने पर और हम इसे इस तरह करते हैं G2.
आगे बता दें कि बनिता संधू भी 'G2' का हिस्सा हैं. G2 की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां गुडाचारी ने समाप्त की थी. फिल्म गोपी उर्फ एजेंट 116 के साथ बर्फीले इलाके में दुश्मन का सामना करता नजर आएगा. जासूसी थ्रिलर के पहले लुक में अदिवि शेष को एक्शन से भरपूर लुक में नजर आए. प्रशंसकों द्वारा इसे खूब सराहा जा रहा है. टीजी विश्व प्रसाद और अभिषेक अग्रवाल द्वारा निर्मित फिल्म में संगीतकार के रूप में श्रीचरण पकाला और संपादक के रूप में कोडती पवन कल्याण हैं.