मुंबई:सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी है, जिसके अनुसार वह एक बार फिर से कोविड-19 को मात देकर वापसी कर चुके हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लंबा नोट लिखकर अपने ठीक होने पर खुशी जाहिर की है. आदित्य, वर्तमान में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के 13वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं.
बता दें कि सिंगर और होस्ट ने खुलासा कर कहा कि वह खुश हैं कि वह 'इंडियन आइडल' के फिनाले से पहले ठीक हो गए. आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया कि 'इंडियन आइडल' शो में उनका सफर शानदार रहा है और यह हमेशा मस्ती और आनंद से भरा रहा है. आदित्य ने शो के जज विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया और पूरे सीजन में इसे सफल बनाने के लिए पूरी टीम का भी आभार व्यक्त किया. आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, 'कोविड को तीसरी बार मात दी.
आदित्य ने कहा कि वह फिनाले से पहले ठीक होने से खुश हैं और शो की मेजबानी करने से नहीं चूकेंगे. उन्होंने आगे कहा, भारतीय टेलीविजन पर शो के लगभग 20 वर्षो और 13 सीजन में इसके लगभग 320 एपिसोड हो चुके हैं. पिछले साढ़े तीन साल और तीन सीजन में मैं इसका हिस्सा रहा हूं, मैंने उनमें से लगभग 200 की मेजबानी की है. उन्होंने लिखा, धन्यवाद टीम. मेरे बड़े भाइयों हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी को हर चीज के लिए धन्यवाद, थैंक यू डियर नेहा कक्कड़. खुशी है कि मैं फिनाले की मेजबानी के लिए ठीक समय पर ठीक हो गया.
इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो आदित्य को 'इंडियन आइडल', 'सा रे गा पा लिटिल चैंप्स' की मेजबानी करने और 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 9' में भाग लेने के लिए जाना जाता है. उन्होंने 'परदेस', 'जब प्यार किसी से होता है', 'रंगीला' जैसी अन्य फिल्मों में भी काम किया है. (आईएएनएस)
यह भी पढ़ें:NMACC Gala: खूबसूरत अंदाज में सुहाना-आर्यन ने की इवेंट में शिरकत, बहन संग भाई के इस बर्ताव पर बोले फैंस- जेंटलमैन