दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Aditi Rao-Siddharth Relationship : कंफर्म है अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ का रिश्ता!, अफवाहों पर एक्ट्रेस का आया यह रिएक्शन - अदिति राव हैदरी सिद्धार्थ रिश्ता खबर

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ के रिश्ते की अफवाहें सोशल मीडिया पर काफी लंबे समय से जोर पकड़ी हुई है. अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ संग रिलेशनशिप पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Aditi Rao-Siddharth Relationship
अदिति राव हैदरी सिद्धार्थ रिश्ता

By

Published : May 21, 2023, 8:41 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री की सुंदरीअदिति राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ के रिलेशनशिप की खबर पर फैंस की नजरें थमी रहती हैं. दोनों के रिशते की अफवाह ने जोर भी पकड़ लिया है. इस बीच एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ के साथ रिश्ते की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है. अदिति राव-सिद्धार्थ अक्सर इवेंट्स के साथ-साथ डेट्स के लिए भी बाहर जाते स्पॉट किए जाते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर जोर पकड़ रही अफवाह भरे रिश्ते पर उन्होंने खुलकर बात की.

बता दें कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अदिति ने अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए बड़ी बात कही. दरअसल, बॉयफ्रेंड के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उनका प्यारा रिएक्शन देखने लायक था. वह शरमा गईं, यही नहीं उन्होंने अपने हाथों को क्रॉस करने का इशारा कर होंठों को बंद करने का इशारा किया. कथित तौर पर दोनों डेटिंग कर रहे हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अभी तक अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है.

आगे बता दें कि दोनों कई इवेंट्स में साथ-साथ नजर आते हैं. एआर रहमान की बेटी के रिसेप्शन, चेन्नई में मणिरत्नम के PS1 इवेंट हो या शारवानंद की सगाई. इसके साथ ही वह अक्सर अन्य कई इवेंट्स में भी साथ-साथ नजर आते हैं. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो अदिति हालिया रिलीज 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड' और 'जुबली' में नजर आई थीं. इसके साथ ही अदिति जल्द ही संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में नजर आएंगी. वहीं, सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार वेब सीरीज 'एस्केप' में नजर आए थे. डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम सीरीज सिद्धार्थ कुमार तिवारी द्वारा निर्देशित थी, जिसमें जावेद जाफरी और श्वेता त्रिपाठी ने भी लीड रोल प्ले किया था.

यह भी पढ़े:Aditi Rao-Siddharth Dance On Tum Tum : अदिति राव -सिद्धार्थ ने 'टम टम' पर किया मजेदार डांस, देखें वायरल वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details