मुंबई : रामायण को लेकर बनाई गई फिल्म 'आदिपुरुष' ने राम भक्तों को गहरी चोट पहुंचाई है. इस माइथोलॉजिकल फिल्म में राम से सीता, लक्ष्मण से हनुमान और रावण से लेकर मेघदूत तक रामायण के सभी अहम किरदारों को भद्दे डायलॉग और लुक से मटियामेट कर दिया है. देशभर में फिल्म को लेकर रोष है. थिएटर्स से बाहर आ रहे दर्शक के मुंह से फिल्ममेकर्स के लिए सिर्फ गालियां ही निकल रही हैं. रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार कर लोगों के लिए आज भी 'राम' माने जाने वाले एक्टर अरुण गोविल के बाद अब लक्ष्मण फेम एक्टर सुनील लहरी ने भी फिल्म से नाराजगी व्यक्त की है.
शर्मनाक है आदिपुरुष
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म आदिपुरुष देखने के बाद रामायण में लक्ष्मण का किरदार कर चुके एक्टर सुनील लहरी का मन अंदर से बेहद टूट चुका है. उन्होंने फिल्म देखने के बाद अपने शब्दों में रामायण के इस रूप को शर्मनाक, लॉजिक से परे और बच्चों को मिस गाइड करने वाली फिल्म बताया है. साथ ही यह भी कहा कि फिल्म में लक्ष्मण के किरदार से भावुकता का दम घोट दिया है.