दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Om Raut meets UP CM : आदिपुरुष' के निर्देशक ओम राउत ने की यूपी CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, सामने आई तस्वीरें

अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' के निर्देशक ओम राउत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. यहां देखिए तस्वीरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 11, 2023, 7:41 PM IST

लखनऊ: फिल्म निर्माता ओम राउत अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. फिल्म निर्देशक ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. राउत ने सोशल मीडिया तस्वीरें शेयर कर यूजर्स को जानकारी दी. इंस्टाग्राम अकाउंट पर योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर साझा कर उन्होंने कैप्शन में लिखा संस्कार को लेकर भी बड़ी बात कही.

फिल्म मेकर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सीएम योगी के साथ तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा देश संस्कारों से बनता है...राज माता जीजाऊ ने बाल्यकाल में शिवबा को जो संस्कार दिये उसी के परिणाम स्वरूप वे हिंदवी स्वराज के ध्वजावाहक छत्रपति शिवाजी महाराज बनकर उभरे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को छत्रपति शिवाजी महाराज और राज माता जीजाऊ की मूर्ति उन्हें भेंट स्वरूप देकर मुझे अतुल्य आनंद प्राप्त हुआ है. तस्वीर में वह सीएम को छत्रपति शिवाजी महाराज और राज माता जीजाऊ की मूर्ति के साथ प्रशंसा के प्रतीक के रूप में पेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सीएम से मुलाकात से पहले राउत ने श्री श्री रविशंकर से मुलाकात की. ओम राउत ने एक पोस्ट शेयर की. वहीं, अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' की बात करें तो यह महाकाव्य रामायण पर आधारित एक पौराणिक ड्रामा है. फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास भगवान राम, कृति सैनन सीता के रूप में और सनी सिंह लक्ष्मण के रूप में हैं. फिल्म में सैफ अली खान रावण का किरदार निभाते नजर आएंगे. 'आदिपुरुष' का टीजर 2 अक्टूबर, 2022 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू की तट पर प्रशंसकों और मीडिया के बीच रिलीज किया गया था. यह फिल्म 500 करोड़ रुपये के बड़े बजट के साथ बनाई गई है. यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. (एएनआई)

यह भी पढ़ें:Adipurush की रिलीज से पहले वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे फिल्म मेकर्स ओम राउत और भूषण कुमार, माता रानी का लिया आशीर्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details