हैदराबाद : विवादित फिल्म 'आदिपुरुष' का बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से दम निकल चुका है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आखिरी सांसें ले रही हैं. फिल्म बीती 16 जून को रिलीज हुई थी और अब 5 जुलाई को अपनी रिलीज के 20वें दिन में चल रही है. फिल्म को रिलीज हुए 19 दिन हो चुके हैं. फिल्म ने 19वें दिन भी निराशाजनक कमाई की है. आदिपुरुष के मेकर्स अब फिल्म से पूरी तरह से उम्मीद छोड़ चुके हैं. फिल्म की 19वें दिन की कमाई बताती है कि फिल्म इस वीकेंड तक दम तोड़ देगी और फिर कभी हिंदी सिनेमा में आदिपुरुष जैसी फिल्मे नहीं बनेगी.
ओम राउत के निर्देशन में बनीं साउथ स्टार प्रभास और बॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष ने 19वें दिन कितने की कमाई की और फिल्म का कुल कलेक्शन कितने का हो गया है आइए जानते हैं.