दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Adipurush 2nd Teaser Date OUT : सामने आई 'आदिपुरुष' के नए टीजर की रिलीज डेट, अब ऐसा होगा सैफ अली खान का रावण लुक - Adipurush 2nd Teaser Date OUT

Adipurush 2nd Teaser Date OUT : फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान के रावण लुक से फजीहत होने के बाद फिल्म के नए टीटर की रिलीज डेट सामने आ गई है. सैफ के रावण लुक को सुधारने के बाद इस खास मौके पर फिल्म का दूसरा टीजर रिलीज किया जाएगा.

Adipurush New Trailer Date OUT
Etv Bharat

By

Published : Feb 17, 2023, 10:07 AM IST

Updated : Feb 17, 2023, 10:27 AM IST

मुंबई : 'बाहुबली' सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर फैंस के बीच तगड़ा बज बना हुआ है. फैंस को बस इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है. फिल्म इस साल ही रिलीज होने वाली है, हालांकि फिल्म बीती 12 जनवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन फिल्म के रिलीज हुई पहले टीजर में सैफ अली खान का रावण लुक देख फैंस नाराज हो गये थे और फिल्ममेकर्स को रिलीज डेट टालनी पड़ी. अब 'आदिपुरुष-2' के नए टीजर की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. फिल्म मेकर्स और डायरेक्टर ओम राउत ने अपनी गलती को सुधारते हुए सैफ अली खान के रावण किरदार को नया रूप दिया है. अब फैंस में सैफ अली खान के रावण के नए लुक को देखने की बैचेनी पैदा होने वाली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर तैयार कर रही टीम ने फिल्म के नए टीजर पर काम कर लिया है और वह इस आगामी 30 मार्च को राम नवमी के मौके पर रिलीज करने की तैयारी कर चुके हैं. ऐसे में इस खास दिन पर फिल्म मेकर्स की ओर से फैंस को नया तोहफा पेश किया जाएगा.

क्यों ट्रोल हुआ था सैफ अली खान का रावण लुक

बता दें, बीते साल रिलीज हुए फिल्म के पहले टीजर में जब दर्शकों ने सैफ अली खान पर रावण का मॉडर्न लुक देखा तो, वे भड़क उठे और इसे बकवास बताने लगे. सैफ के रावण लुक में शॉर्ट हेयर और कानों के पास बालों में लाइन कट था. यूजर्स ने इस लुक की क्रूर मुगल शासकों के लुक से तुलना कर खूब खरी-खरी सुनाई थी. यूजर्स ने सैफ अली खान के रावण लुक को वाहियात बताते हुए उन्हें और पूरी फिल्म टीम को खूब ट्रोल किया था. इसके बाद फिल्ममेकर्स की जान अटक गई और उन्होंने फिल्म की रिलीज को टाल, सैफ अली खान के नए रावण लुक पर काम करना शुरू कर दिया.

अब कैसा होगा सैफ का रावण लुक

अब बताया जा रहा है कि सैफ अली खान पर रावण लुक को बड़ी सूझ-बूझ से तैयार किया गया है. बालों को बढ़ाने के साथ उनके कॉस्ट्यूम को कस्टमाइज किया गया है. ऐसे में अब दर्शकों को रावण का विराट रूप दिखाे के लिए सैफ के चेहरे पर मेकअप आर्टिस्ट ने खूब मेहनत की है.

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म में बाहुबली स्टार प्रभास को राम और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को सीता के किरदार में देखा जाएगा. वहीं, फिल्म में लक्ष्मण का रोल एक्टर सनी सिंह करेंगे, जिन्हें फिल्म प्यार का पंचमाना के दोनों भाग और फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में देखा गया है. सैफ अली खान को रावण के किरादर में देखा जाएगा.

Last Updated : Feb 17, 2023, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details