हैदराबाद : भारी कर्ज में डूबे गदर 2 फेम एक्टर सनी देओल को लेकर कहा जा रहा था कि अक्षय कुमार उनका लोन चुकाने में मदद करेंगें. सनी देओल पर बैंक ऑफ बड़ौदा का 55.99 करोड़ रुपये का बकाया है. सनी ने इस लोन से जुहू वाला बंगला खरीदा था. सनी ने गारेंटर के तौर पर अपने स्टार पिता धर्मेंद्र को आगे किया था. जब सनी यह एक रकम नहीं चुका पाए थे, तो बीती 20 अगस्त को बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक्टर को एक नोटिस जारी किया था. बैंक के नोटिस में एक्टर के बंगले को नीलाम करने का फरमान जारी हुआ था.
वहीं, आज 21 अगस्त को यू-टर्न लेते हुए बैंक ने तकनीकी कारणों की वजह से एक्टर से यह नोटिस वापस ले लिया है. वहीं, इस बीच खबर आई थी कि कर्ज में डूबे सनी देओल की मदद के लिए अक्षय कुमार ने हाथ आगे बढ़ाया है. अब इस खबर पर अक्षय कुमार की ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है. अक्षय कुमार के प्रवक्ता ने इस खबर पर कहा है कि इन अफवाहों में कोई सच नहीं है.