मुंबई:बांग्लादेशी-स्वीडिश लेखिका तसलीमा नसरीन किसी मुद्दे पर खुलकर बोलती या अपनी राय रखती हैं. महिलाओं से संबंधित कोई बात हो या राजनीतिक जगत से वह अपनी राय रखने में पीछे नहीं रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की एक पोस्ट पर भी कमेंट कर उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन पर कटाक्ष किया. अब जूनियर बच्चन ने इस कड़ी में लेखिका को जवाब देते हुए कमेंट किया है.
तस्लीमा नसरीन के 'अभिषेक प्रभावशाली नहीं' कमेंट पर जूनियर बच्चन का जवाब, बोले- बिल्कुल सही मैम... - तस्लीमा नसरीन अभिषेक बच्चन
अमिताभ बच्चन के बेटे और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने तस्लीमा नसरीन की एक कमेंट पर जवाब दिया है. इस दौरान उन्होंने बेहद शालीन तरीके से जवाब देकर दिल भी जीत लिया है.
e
बता दें कि अभिषेक बच्चन ने बांग्लादेशी-स्वीडिश लेखिका तसलीमा नसरीन के कटाक्ष का जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया. ट्विटर पर कमेंट सेक्शन में नसरीन को जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा, 'बिल्कुल सही मैम. प्रतिभा या किसी और चीज में कोई भी उनके करीब नहीं आ सकता. वह हमेशा सर्वश्रेष्ठ रहेंगे! मुझे बेहद गर्व है. अभिनेता सुनील शेट्टी ने अभिषेक की ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक लाल दिल वाला इमोजी भी साझा किया.