मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने अपने 43वें जन्मदिन पर हिमालय से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों में जहां वे न्यूड नजर आए, वहीं वे एक पेड़ के बाद चूल्हा पर खाना बनाते दिखें. एक्टर के न्यूड फोटोज ने सभी का ध्यान खींचा. कुछ लोगों ने उनकी इन तस्वीरों की तारीफ की तो कोई उनकी आलोचना करते हुए पाया गया. टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला ने भी हरे पेड़ के पास आग को लेकर विद्युत की आलोचना की है.
अभिनव शुक्ला ने आज, 10 दिसंबर को अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पैपराजी का पोस्ट साझा किया है. यह पोस्ट पैपराजी द्वारा शेयर किए गए विद्युत की तस्वीरों की हैं. इसे पोस्ट करते हुए अभिनव ने लिखा है, 'प्रकृति से जुड़ाव रखना अच्छा है, क्या खाना है और क्या पहनना है यह पूरी तरह से पर्सनल च्वाइस है. लेकिन किसी जीवित पेड़ के बगल में आग लगाना, उसे जलाना प्रकृति के अनुकूल नहीं है और कैंपिंग/आउटफिट एथिक नैतिकता के खिलाफ है (जब तक कि जीवित रहने के लिए इसकी आवश्यकता न हो). वह पत्थर का स्टोव बहुत अप्रभावी दिखता है, यदि आपके पास 6-7 दिनों की लग्जरी होती तो डकोटा की आग बहुत अच्छी होती. मेरा मानना है कि बुशक्राफ्ट को स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिए.'