हैदराबाद : कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बहनोई व फिल्म अभिनेता आयुष शर्मा के दादाजी पंडित सुखराम का निधन हो गया है. वह 94 वर्ष के थे. सुख राम को 7 मई को नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. आयुष शर्मा ने दादाजी के निधन पर सोशल मीडिया पर गमगीन पोस्ट साझा किया है.
आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'भारी मन से बता रहा हूं कि दादाजी पंडित सुखराम शर्मा नहीं रहे हैं, हालांकि आप चले गये हैं, लेकिन मैं जानता हूं कि आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे, मुझे दिशा देते रहेंगे और मुझपर आशीर्वाद बनाए रखेंगे..आपकी आत्मा को शांति मिले ..आप हमेशा याद आते रहेंगे'.
इससे पहले शर्मा ने फेसबुक पर सुखराम के साथ अपने बचपन की फोटो भी पोस्ट की थी. सुखराम को 4 मई को मनाली में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें मंडी के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां से उन्हें एम्स में बेहतर इलाज के लिए शनिवार को एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 7 मई को अनुभवी राजनीतिक नेता को दिल्ली ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की थी.