दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

साल 2023 के सेकेंड लास्ट डे पर आमिर खान का फैंस को बड़ा सरप्राइज, जानें क्या है नेक्स्ट प्रोजेक्ट - आमिर खान

Aamir khan : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने साल 2023 के जाने से एक दिन पहले फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. आमिर खान का क्या है नेक्स्ट प्रोजेक्ट...यहां जानिए.

Aamir khan
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2023, 12:18 PM IST

हैदराबाद : साल 2023 ने अपना बोरिया-बिस्तर समेटने की तैयारी कर ली है. बस एक दिन और फिर दुनिया के सामने साल 2024 बाहें खोलकर खड़ा हो जाएगा. इससे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का साल 2023 का आखिरी फोटो सामने आया है. आमिर खान के लिए फिल्मी हिसाब से साल 2023 खास नहीं रहा है. क्योंकि इस साल आमिर खान किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. अब सेलेब्स फोटोग्राफर अवि गोवारिकर ने आमिर खान के पोस्ट पैक अप 2023 का आखिरी फोटो शेयर किया है और साथ ही आमिर खान के फैंस के लिए एक सरप्राइज छोड़ा है.

फोटोग्राफर ने आमिर खान की एक मोनोग्राम तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें आमिर खान को स्मोकिंग करते देखा जा रहा है. इस तस्वीर में आमिर खान का स्वैग अलग ही दिख रहा है. इस तस्वीर को शेयर कर फोटोग्राफर ने लिखा है, मेरे फेवरेट के साथ साल 2023 का आखिरी पोस्ट पैक अप शॉट, कुछ क्रेजी आने वाला है'.

फोटोग्राफर ने इस कैप्शन के साथ आमिर खान के फैंस को बैचेन कर दिया है. अब आमिर के फैंस इस बात के इंतजार में बैठ जाएंगे कि आखिर सुपरस्टार करना क्या चाहते हैं. बता दें, आमिर खान ने साल 2023 में एक भी फिल्म नहीं की है और साल 2022 में फ्लॉप हुई उनकी फिल्म लाल सिंह चड्डा के बाद से वह फिल्मों से दूर हैं.

बेटी के करेंगे हाथ पीले

वहीं, अब आमिर खान अपनी बेटी इरा खान के 3 जनवरी को हाथ पीले करने जा रहे हैं. जी हां, आमिर खान की बेटी इरा खान अपने मंगेतर नुपुर शिखरे से 3 जनवरी को मराठी रीति-रिवाज से शादी करने जा रही हैं. वहीं, आमिर खान को बीते दिन अपनी बेटी की शादी के लिए गहनें खरीदने के लिए एक जूलरी शॉप में स्पॉट किया गया था.

ये भी पढ़ें : WATCH : आमिर खान की बेटी इरा खान की वेडिंग फेस्टिविटिज शुरू, सामने आईं तस्वीरें और वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details