हैदराबाद : साल 2023 ने अपना बोरिया-बिस्तर समेटने की तैयारी कर ली है. बस एक दिन और फिर दुनिया के सामने साल 2024 बाहें खोलकर खड़ा हो जाएगा. इससे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का साल 2023 का आखिरी फोटो सामने आया है. आमिर खान के लिए फिल्मी हिसाब से साल 2023 खास नहीं रहा है. क्योंकि इस साल आमिर खान किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. अब सेलेब्स फोटोग्राफर अवि गोवारिकर ने आमिर खान के पोस्ट पैक अप 2023 का आखिरी फोटो शेयर किया है और साथ ही आमिर खान के फैंस के लिए एक सरप्राइज छोड़ा है.
फोटोग्राफर ने आमिर खान की एक मोनोग्राम तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें आमिर खान को स्मोकिंग करते देखा जा रहा है. इस तस्वीर में आमिर खान का स्वैग अलग ही दिख रहा है. इस तस्वीर को शेयर कर फोटोग्राफर ने लिखा है, मेरे फेवरेट के साथ साल 2023 का आखिरी पोस्ट पैक अप शॉट, कुछ क्रेजी आने वाला है'.