दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Big B की कार पर मिस्टर परफेक्शनिस्ट की नॉक..नॉक, देखिए अमिताभ का रिएक्शन - आमिर खान अमिताभ बच्चन फिल्म

'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिग्गज एक्टर ने आमिर खान के साथ एक कमाल की तस्वीर शेयर की है.

etv bharat
आमिर

By

Published : Jun 28, 2022, 1:53 PM IST

मुंबईःदशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहते हैं. उनके पोस्ट इतने कमाल के होते हैं कि वह शेयर होते है सुर्खियों में छा जाते हैं. फैंस उनकी पोस्ट को पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमिताभ ने लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनके साथ आमिर खान नजर आ रहे हैं.

बता दें कि तस्वीर कमाल की है, जिसमें अमिताभ अपनी गाड़ी में बैठे हुए हैं और आमिर गाड़ी से बाहर खड़े हैं. दोनों हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. अमिताभ ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'और जैसे ही मैं निकलने वाला हूं.. मेरी कार की खिड़की पर दस्तक हुई और यह आमिर है .. भगवान! एक शाम में इतने सारे दोस्त.' बिग बी की इस पोस्ट को बड़ी संख्या में फैंस लाइक कर चुके हैं. वहीं उनका कमेंट बॉक्स भी ढेरों कमेंट से भर गया है.

आगे बता दें कि तस्वीर में आमिर खान पिंक और वाइट शर्ट पहने हुए हैं और अमिताभ बच्चन ब्लैक हूडी पहने हुए हैं. गौरतलब है कि दोनों एक्टर्स ने 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में साथ काम किया है. हालांकि, फिल्म फ्लॉप हो गई थी. हिंदी जगत के दोनों एक्टर्स के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. वहीं बात अमिताभ के वर्कफ्रंट की करें तो अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज को तैयार है. फिल्म में बिग बी रणबीर कपूर, नागार्जुन, आलिया भट्ट और मौनी रॉय के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा वह प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ 'प्रोजेक्ट के' में भी दिखाई देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details