शाहरुख खान 6 लाख में करने को तैयार थे ये विज्ञापन, आमिर खान ने उसी एड के लिए चार्ज किए थे 25 लाख - प्रल्हाद
Shah Rukh Khan and Aamir Khan : शाहरुख खान और आमिर खान को लेकर एक चौंकाने वाला वाकया सामने आया है. कहा जा रहा है कि जिस विज्ञापन को शाहरुख खान 6 लाख रुपये में करने को तैयार थे, उस विज्ञापन के आमिर खान ने 25 लाख रुपये लिए थे.
Published : Nov 7, 2023, 12:59 PM IST
हैदराबाद : बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख खान और आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स हैं. दोनों ही अपनी फिल्मों के लिए मोटी रकम वसूलते हैं. वहीं, यह दोनों स्टार्स विज्ञापन से भी मोटा पैसा कमाते हैं. अब शाहरुख खान और आमिर खान से जुड़ एक विज्ञापन को लेकर बड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. एड गुरू के नाम से पॉपुलर प्रल्हाद कक्कड़ ने शाहरुख-आमिर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू में एड गुरू प्रल्हाद कक्कड़ ने बताया है कि जिस विज्ञापन को शाहरुख खान 6 लाख रुपये में करने को तैयार थे, उस विज्ञापन के आमिर खान ने 25 लाख रुपये लिए थे.