दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

96वें ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट अनाउंस, जानें किसे मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन, क्या लगा भारत के हाथ - 2018 एवरीवन इज अ हीरो

96th Oscars Shortlist Announced : 96वें ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट अनाउंस हो चुकी है. इस लिस्ट में भारत की ओर से भेजी गई फिल्मों के साथ ही देखिए पूरी लिस्ट. भारत की ओर से मलयामल फिल्म '2018 एवरीवन इज अ हीरो' भेजी गई थी. हालांकि, ये फिल्म एकेडमी अवॉर्ड की रेस से बाहर हो चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Dec 22, 2023, 5:59 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 6:11 PM IST

वाशिंगटन डीसी :साल का लास्ट मंथ चल रहा है और इस बीच एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने शुक्रवार को अपकमिंग 96वें ऑस्कर के लिए 10 कैटेगरी में लिस्ट अनाउंस कर दी है. ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्मों की लिस्ट सामने आ गई है. नॉमिनेशन वोटिंग 11-16 जनवरी तक चलेगी और अगले साल 23 जनवरी को लिस्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होगी. हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार इस लिस्ट में भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भेजी गई कोई भी फिल्म जगह नहीं बना पाई है. यहां देखिए 96वें ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट .

1. कैटेगरी- डॉक्यूमेंट्री फीचर

अपोलोनिया

अमेरिकन सिम्फनी

बियॉन्ड यूटोपिया

फोर डॉटर्स

बॉबी वाइन

द एटरनल मेमरी

गोइंग टू मार्स

इन द रेयरव्यू

स्टैम्पड फ्रॉम बिगनिंग

32 साउंड

टु किल अ टाइगर.

अ स्टिल स्मॉल वॉइस.

2. कैटेगरी- इंटरनेशनल फीचर

अरमेनिया, अमेरिकात्सी

भूटान, द मॉन्क एंड द गन

डेनमार्क, द प्रॉमिस्ड लैंड

फिनलैंड, फॉलन लीव्स

फ्रांस, द टेस्ट ऑफ थिंग्स

जर्मनी, द टीचर्स लॉन्ज

आईसलैंड, गॉडलैंड

इटली, इओ कैपिटानियो

जापान, परफेक्ट डेज

मेक्सिको, टोटम

द मदर ऑफ आल लाइस

सोसाइटी ऑफ द स्नो

फोर डॉटर्स

20 डेज इन मारियोपोल

द जोन ऑफ इंट्रेस्ट.

3. कैटेगरी- डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट

बियर

द एबीसी ऑफ बुक बैनिंगद बार्बर ऑफ लिटल रॉक

बिटवीन अर्थ एंड स्काई

ब्लैक गर्ल्स प्ले

कैम्प करेज

डिसाइटिंग वोट

हाउ वी गेट फ्री

इफ ड्रीम्स वर लाइटनिंग

आइलैंड इन बिटवीन

लास्ट सॉन्ग फ्रॉम काबुल

नाई नाई एंड वाई पो

ओएसिस

विंग्स ऑफ डस्ट

द लास्ट रिपेयर शॉप.

4. कैटेगरी- मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग

बियु इस अफरेड

फरारी

गोल्डा

किलर्स ऑफ द फ्लावर मून

द लास्ट वॉयेज ऑफ द डीमीटर

मैस्ट्रो

नपोलियन

ओपेनहाइमर

पुउर थिंग्स

सोसाइटीऑफ द स्न

5. कैटेगरी- ओरिजनल स्कोर

अमेरिकन फिक्शन

अमेरिकन सिम्फनी

बार्बी

द बॉय एंड द हेरोन

द कलर पर्पल

एलिमेंटल

द होल्डोवर्स

इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टनी

किलर्स ऑफ द फ्वावर मून

पुअर थिंग्स

सोसाइटी ऑफ द स्नो

स्पाइडर मैन

द जोन ऑफ इट्रेस्ट

6. कैटेगरी- ओरिजनल सॉन्ग

इट नेवर वेन्ट अवे

डियर एलियन

डांस द नाइट

आई एम जस्ट केन

व्हट वाज आई मेड फॉर

कीप इट मूविंग

सुपरपावर

द फायर इंसाइड

हाई लाइफ

मीट इन द मिडल

कान्ट कैच मी नाओ

क्वाइट आईज

रोड टू फ्रीडम

एम आई ड्रीमिंगट.

7. कैटेगरी- साउंड

बार्बी

द क्रिएटर

फरारी

द किलर

किलर्स ऑफ द फ्लावर मून

मैस्ट्रो

मिशन इम्पॉसिबल

नपोलियन

ओपेनहाइमर

द जोन ऑफ इंट्रेस्ट.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 22, 2023, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details