दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

68th National Film Awards: दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित - आशा पारेख पुरस्कार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में जानी मानी अभिनेत्री आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (Asha Parekh Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया. आशा पारेख ने अपने पांच दशक लंबे करियर में 95 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. इनमें 'दिल देके देखो', 'कटी पतंग', 'तीसरी मंजिल', 'बहारों के सपने', 'प्यार का मौसम' और 'कारवां' जैसी फिल्में शुमार हैं.

68th National Film Awards
68th National Film Awards

By

Published : Sep 30, 2022, 7:02 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 7:47 PM IST

नई दिल्ली:गुजरे जमाने की बेहतरीन अदाकारा आशा पारेख को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान 'दादा साहेब फाल्के' पुरस्कार से शुक्रवार को सम्मानित (Asha Parekh Dadasaheb Phalke Award) किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में 79 वर्षीय पारेख को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया. इस अवसर पर आशा पारेख ने कहा कि वह अपने 80वें जन्मदिन से एक दिन पहले यह पुरस्कार पाकर धन्य महसूस कर रही हैं.

उन्होंने कहा, 'दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करना बहुत बड़े सम्मान की बात है. मेरे 80वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले मुझे यह सम्मान मिला, मैं इसके लिए आभारी हूं.' वर्ष 2020 के लिए यह पुरस्कार प्राप्त करने वालीं पारेख ने कहा, 'यह भारत सरकार से मुझे मिलने वाला सबसे अच्छा सम्मान है. मैं जूरी को इस सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं.' भारतीय फिल्म जगत को 'बेहतरीन स्थान' बताते हुए अभिनेत्री ने कहा कि वह 60 साल बाद भी फिल्मों से जुड़ी हुई हैं.

बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली पारेख ने कहा, 'हमारा फिल्म जगत सबसे अच्छी जगह है. और मैं इस जगत में युवाओं को दृढ़ता, दृढ़ संकल्प, अनुशासन और जमीन से जुड़े रहने का सुझाव देना चाहती हूं, और मैं आज रात पुरस्कार पाने वाले सभी कलाकारों को बधाई देती हूं.'

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की पांच सदस्यीय चयन समिति ने सम्मान के लिए पारेख का चयन किया. इस समिति में आशा भोंसले, हेमा मालिनी, पूनम ढिल्लों, उदित नारायण और टीएस नागभरण शामिल हैं. 1960-1970 के दशक में पारेख की शौहरत अभिनेता राजेश खन्ना, राजेंद्र कुमार और मनोज कुमार के बराबर थी.

अपने पांच दशक लंबे करियर में अभिनेत्री ने 95 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. इनमें 'दिल देके देखो', 'कटी पतंग', 'तीसरी मंजिल', 'बहारों के सपने', 'प्यार का मौसम' और 'कारवां' जैसी फिल्में शुमार हैं. उन्होंने 1952 में आई फिल्म 'आसमान' से 10 साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था और वह दो साल बाद बिमल रॉय की 'बाप बेटी' से चर्चा में आई थीं.

पारेख ने 1959 में आई नासिर हुसैन की फिल्म 'दिल देके देखो' में मुख्य किरदार निभाया था, जिसमें उन्होंने शम्मी कपूर के साथ अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे थे. पारेख ने 1990 के दशक के अंत में एक निर्देशक व निर्माता के तौर पर टीवी नाटक 'कोरा कागज' का निर्देशन किया था, जिसे काफी सराहा गया. पारेख 1998-2001 तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की पहली महिला अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

साल 2017 में उन्होंने अपनी आत्मकथा 'द हिट गर्ल' पेश की, जिसका सह-लेखन फिल्म समीक्षक खालिद मोहम्मद ने किया था. उन्हें 1992 में देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया. पिछले साल, 2019 के लिए रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

यह भी पढ़ें- 68th national film awards: अजय देवगन और सूर्या को मिला नेशनल अवॉर्ड

Last Updated : Sep 30, 2022, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details