दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ग्रैमी अवार्ड 2022 में विल स्मिथ का थप्पड़ कांड पर जमकर बना मजाक - will smith chris rocks slap

हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने ऑस्कर 2022 में होस्ट क्रिस रॉक्स को पत्नी का मजाक बनाने पर स्टेज पर थप्पड़ जड़ दिया था. अब ग्रैमी अवार्ड (संगीत) 2022 में विल स्मिथ का जमकर मजाक बनाया गया.

trevor-noah
हॉलीवुड एक्टर

By

Published : Apr 4, 2022, 10:40 AM IST

हैदराबाद :संगीत की दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार 'ग्रैमी अवार्ड 2022' (Grammy Awards 2022) का आयोजन लास वेगास (Las Vegas) के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरिना में हुआ. ऑस्कर 2022 की तरह इसे मशहूर कॉमेडियन ट्रेवर नोह समेत कई एक्टर्स ने होस्ट किया. इधर, सेरेमनी में ऑस्कर थप्पड़ कांड पर हॉलीवुड सुपरस्टर विल स्मिथ का जमकर मजाक बनाया गया. विल स्मिथ ने ऑस्कर 2022 के होस्ट और कॉमेडियन क्रिस रॉक को उस वक्त थप्पड़ जड़ दिया था, जब क्रिस ने उनकी पत्नी का मजाक बनाया था. अब विल स्मिथ की इस हरकत पर ग्रैमी अवॉर्ड 2022 में जमकर चुटकी ली गई.

लेवर बर्टन

64वें ग्रैमी अवार्ड 2022 को होस्ट करने वाले कॉमेडियन ट्रेवर नोह ने सेरेमनी की शुरुआत कर विल स्मिथ के थप्पड़ कांड पर जमकर चुटकी लेते हुए कहा, 'हम यहां लोगों का नाम अपने मुंह से निकालने जा रहे हैं'. समारोह में बैठे सभी दर्शक समझ गए कि नोह ने विल स्मिथ पर जोक किया है, क्योंकि विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ने के बाद कहा था कि वह अपने मुंह से उसकी पत्नी का नाम ना ले.

इसके बाद अमेरिकन एक्टर, होस्ट, डायरेक्टर और ऑथर लेवर बर्टन ने भी विल स्मिथ-क्रिस रॉक थप्पड़ कांड पर जोक किया. उन्होंने कहा, 'मैं आप सभी को चेतावनी देना चाहता हूं कि हमारा अगला होस्ट एक हास्य अभिनेता है, यदि आप जानते हैं कि मेरा क्या मतलब है'. इसके बाद उन्होंने मजाक करते हुए कहा, 'इसलिए मुझे सभी को सावधान करने की जरूरत है, अपनी जगह पर बैठे रहें और अपने हाथों को अपने पास रखें, ठीक है?

नैट बरगत्ज़े

बर्टन ने अगले होस्ट नैट बरगत्ज़े का परिचय दिया, जो स्टेज पर हेलमेट पहनकर पहुंचे थे. उन्होंने कहा, अब कॉमेडियन को अवार्ड शो के दौरान अपने जोक सुनाने के लिए हेलमेट पहना जरूरी हो गया है'. इस पर नैट बरगत्ज़े ने कहा, 'यह ना केवल आपके चेहरे को कवर करेगा बल्कि मुझे लगता है कि यह मुझे पूरी तरह से बचाएगा'.

अमेरिकन सिंगर, गीतकार, डीजे, एक्टर और फिल्म डायरेक्टर अहमिर खालिब थॉम्प्सन, जिनका प्रोफेशनली नाम क्वेटलव (Questlove) है, ने भी विल स्थिम-क्रिस रॉक थप्पड़ कांड का मजाक बनाया. उन्होंने कहा, ' मैं इस पुरस्कार को पेश करने जा रहा हूं, मुझे विश्वास है कि आप लोग मुझसे 500 फीट दूर रहेंगे'.

ये भी पढे़ं : ऑस्कर 2022 थप्पड़ कांड: अकादमी की कार्रवाई से पहले विल स्मिथ ने दिया इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details