दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

NMACC : शाहरुख-सलमान संग फोटो वायरल होने से तंग आए एक्टर 'टॉम हॉलैंड', बोले- बंद करो ये सब - टॉम हॉलैंड ट्विटर

NMACC इवेंट से हॉलीवुड एक्टर टॉम हॉलैंड की एक तस्वीर ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वह अपनी गर्लफ्रेंड और हॉलीवुड एक्ट्रेस जेंडाया, नीता अंबानी, शाहरुख खान और सलमान खान संग दिख रहे हैं. अब 'टॉम हॉलैंड' इस तस्वीर के वायरल होने से तंग आ गये हैं और इसे शेयर करने से मना कर रहे हैं.

NMACC
इवेंट से हॉलीवुड

By

Published : Apr 4, 2023, 10:41 AM IST

मुंबई : बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने हाल ही में नीता-मुकेश अंबान कल्चरल सेंटर के उद्घाटन में तमाम बॉलीवुड स्टार्स को एक छत के नीचे इकट्ठा किया. यहां विदेशी कलाकारों में मार्वल स्टूडियो की फिल्म स्पाइडरमैन फेम एक्टर टॉम हॉलैंड अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस जेंडाया संग यहां पहुंचे थे. इस इवेंट से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर बीते दिनों से खूब वायरल हो रही है. इस बीच हॉलीवुड एक्टर टॉम हॉलैंड की इस इवेंट से एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वह नीता अंबानी, शाहरुख खान, सलमान खान और अपनी गर्लफ्रेंड जेंडाया संग दिख रहे हैं. अब ट्विटर पर यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसपर टॉम हॉलैंड ने कहा बंद करो ये सब.

जानिए क्या है मामला?

दरअसल, टॉम हॉलैंड नामक लेखक ने यह तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर लिखा है, इसे बंद करो'. बताया जा रहा है कि एक्टर की जगह किसी टॉम हालैंड नाम के ऑथर को यह तस्वीर टैग की जा रही है. यह भी कहा जा रहा है कि एक्टर टॉम हॉलैंड ट्विटर पर वेरिफाई नहीं हैं, लेकिन लेखक टॉप हॉलैंड ट्विटर पर वेरिफाई हैं. टॉम और लेखक दोनों ही ट्विटर पर इस हरकत से तंग आ गए हैं.

इस पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, ' मिस्टर हॉलैंड मैं अपने भारतीय भाई की तरफ से जानबूझकर नहीं की गई इस गलती पर माफी मांगता हूं'. इस पर लेखक टॉम हॉलैंड ने रिप्लाई कर लिखा है, 'ऐसा लगता है मेरी टाइमलाइन में पूरा भारत आ गया है'.

ये भी पढ़ें : Tom Holland Zendaya Photo : केरल से टॉम हॉलैंड-जेंडाया की तस्वीर वायरल, यूजर बोला- अप्रैल फूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details