Michael Douglas : 54वें गोवा फिल्म फेस्टिवल में इस महान हॉलीवुड एक्टर को मिलेगा 'सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड'
Michael Douglas : हॉलीवुड के महान अभिनेता और प्रोड्यूसर को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (IFFI) में 'सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' के लिए चुना गया है. जानिए कब से शुरू हो रहा है गोवा फिल्म फेस्टिवल.
हैदराबाद :भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (IFFI) का जल्द आगाज होने जा रहा है. हाल ही में इसके आयोजन की तारीख का एलान किया गया था. IFFI का यह 54वां एडिशन है. इसका आयोजन आगामी 20 नवंबर से 28 नवंबर तक गोवा में होगा. अब इस फिल्म फेस्टिवल से जुड़ा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने नया एलान किया है. केंद्रीय मंत्री ने आज 13 अक्टूबर को अपने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर जानकारी दी कि हॉलीवुड के महान अभिनेता माइकल डगलस को 'सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार' से सम्मानित किया जाएगा.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री का एलान
अनुराग ठाकुर ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'मुझे यह एलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हॉलीवुड के ग्रेट एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर माइकल डगलस को 54वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल गोवा में प्रतिष्ठित सत्यजीत रे एक्सीलेंस इन फिल्म लाइफटाइम अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा, हमारे देश के प्रति उनका प्यार और लगाव दुनिया को साफ दिखता है, हम साउथ एशिया के सबसे अहम फिल्म फेस्टिवल में एक्टर के साथ उनकी पत्नी कैथरीन जेटा जोन्स और उनके बेटे का भी वेलकम करने लिए एक्साइटेड हैं'.
IFFI के बारे में
बता दें, साल 1999 में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के 30वें एडिशन से लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड देने की शुरुआत हुई थी. इस अवार्ड से उन हस्तियों को नवाजा जाता है, जिनका सिनेमा में अहम योगदान होता है. पहले इस अवार्ड को IFFI लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के नाम से जाना जाता था. वहीं, साल 2021 में सत्यजीत रे की याद में उनकी 100वीं जयंती के मौके पर इसका नाम बदलकर IFFI सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार कर दिया गया था.